होम मनोरंजन शादी के सवाल पर शर्मायी राकुल

शादी के सवाल पर शर्मायी राकुल

633
0

साल की शुरुआत के साथ ही बॉलीवुड में शादियों का दौर शुरू हो गया है. आमिर खान की बेटी आयरा खान की नुपुर शिखरे से शादी के बाद अब रकुलप्रीत सिंह की शादी की चर्चाएं तेज हैं. कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस जल्द शादी करने वाली हैं. एक्ट्रेस लंबे वक्त से एक्टर-प्रोड्यूसर जैकी भगनानी को डेट कर रही हैं. ऐसे में अब दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं. इसी को लेकर हाल में ही एक्ट्रेस से सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने रिएक्शन दिया है. उनके रिएक्शन वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

गुरुवार की सुबह रकुलप्रीत सिंह को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान वो व्हाइट ब्लेजर और डेनिम में नजर आईं. एक्ट्रेस को देखकर पैपराजी ने शादी को लेकर बात की. एक पैपराज ने कहा कि कुछ सुनने में आ रहा है. फरवरी में कुछ होने वाला है, फेब का वेट है. इस पर एक्ट्रेस ने पैपराजी की एक क्यूट लुक दिया और सिर नीचे कर के मुस्कुराने लगीं. एक्ट्रेस को शर्माता देख अब फैंस बधाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. 

बता दें, कई रिपोर्ट्स  में दावा किया जा रहा है कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 22 फरवरी को शादी कर सकते हैं. दोनों एक प्राइवेट वेडिंग करें, जिसमें सिर्फ परिवार के लोग और करीबी दोस्त-रिश्तेदार ही शामिल होंगे.  रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी गोवा में रखी जाएगी. साथ ही शादी में नो फोन पॉलिसी होने वाली है, यानी शादी में बाहरी कैमरे अलाउड नहीं होंगे. प्रियंका, कटरीना, दीपिका और परिणीति जैसे सेलेब्स की शादी में भी नो फोन पॉलिसी ही रखी गई थी. शादी की तैयारियों दोनों ही लगे हुए हैं. हाल में ही दोनों ने साथ में न्यू इयर थाइलैंड में सेलिब्रेट किया था.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें