एआर रहमान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जब संगीत बनाने की बात आती है तो वह अपने टैलेंट को दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. आने वाले समय में म्यूजिक इंडस्ट्री को बढ़ावा देते हुए सिंगर ने एक नया कदम उठाया है, जिसके बारे में जानकर आपको खुशी होगी. एआर रहमान ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट और रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म ‘लाल सलाम’ को लेकर खास अपडेट शेयर की है. इस फिल्म से एआर रहमान दिवंगत गायकों की आवाज आपको सुनने वाले हैं. गायक बंबा बाक्या और शाहुल हमीद की आवाज को पुनर्जीवित करने के लिए (AI) एआई की मददर ली गई है.
एआर रहमान ने रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत द्वारा निर्देशित फिल्म ‘लाल सलाम’ को लेकर जैसे ही ये अपडेट शेयर की कि वह इस फिल्म में दिवंगत गायकों की आवाज एआई की मदद से सभी को सुनने वाले हैं. तभी से सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. सिंगर ने खुद एक्स पर इस बात की जानकारी शेयर की है. सोनी म्यूजिक साउथ ने भी यह घोषणा की. बता दें कि इस मूवी से उनका दमदार एक्शन लुक और टीजर सामने आ गया है. एक बार फिर फैंस थलाइवा को पावरफुल एक्शन सीन करते देखेंगे.
माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर अपने हैंडल पर सिंगर ने लिखा, ‘#LalSalaam से #ThimiriYezhuda में बंबा बाक्या और शाहुल हमीद की आवाज को एआई वॉइस मॉडल की मदद से इस्तेमाल में लाए है, जिसे आप सुनने वाले हैं. आगे लिखा है, हमने गायकों के परिवार से अनुमति ली और उनकी आवाज को इस्तेमाल करने के बाद फीस भी दी है. अगर तकनीक का सही से इस्तेमाल किया जाए तो कोई खतरा नहीं होता है.’ यह पहली बार होगा जब कोई इंडस्ट्री में किसी दिवंगत दिग्गज की आवाज को वापस जीवंत करने वाले हैं.