होम मनोरंजन ‘शैतान’ का ट्रेलर जारी

‘शैतान’ का ट्रेलर जारी

528
0

बॉलीवुड में एक बार फिर भूतिया फिल्मों का दौर वापस आ रहा है. अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’ लोगों के डराने के लिए तैयार है. फिल्म का ट्रेलर हाल में ही मेकर्स ने जारी किया है, जिसमें जादू-टोना देखने को मिल रहा है. इसका ट्रेलर रिलीज करते हुए अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर रिलीज डेट भी बताई है. फिल्म का ट्रेलर काफी सॉलिड है. फिल्म में अजय देवगन और आर माधवन एक दूसरे के आमने-सामने नजर आएंगे. दोनों के बीच में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.

वूडू गुड़िया का प्रयोग आमतौर पर जादुई परंपराओं यानी काला जादू करने के लिए विभिन्न रूपों में किया जाता है. इस फिल्म में भी काला जादू और वूडू गुड़िया का खेल देखने को मिलने वाला है. अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका स्टारर ‘शैतान’ के ट्रेलर में इस काले जादू की झलक देखने को मिल रही है. सामने आए ट्रेलर से जाहिर हो रहा है कि अजय देवगन, ज्योतिका और उनकी बेटी इस काले जादू और शैतान का सामना करने वाले हैं. कि ब्लैक मैजिक करने वाला ये शैतान कोई और नहीं आर माधवन ही हैं, जो अजय देवगन के घर में ब्लैक मैजिक करके दाखिल होंगे और उनकी बेटी को अपने बस में करेंगे. इसके बाद वो आर माधवन के इशारे पर कठपुतली की तरह नाचती नजर आएगी.

इस फिल्म में देखने को मिलेगा कि कैसे अजय देवगन शैतान से पंगा लेते हुए अपनी बेटी को बचाएंगे. विलेन के किरदार में आर माधवन पहली बार नजर आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर रोमांच से भरा हुआ है, हर पल में सस्पेंस देखने को मिल रहा है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें