होम वायरल न्यूज़ अक्षय-टाइगर ने नाटू-नाटू पर किया जबरदस्त डांस

अक्षय-टाइगर ने नाटू-नाटू पर किया जबरदस्त डांस

666
0

मोस्ट अवेटेड एक्शन थ्रिलर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का दूसरा गाना ‘मस्त मलंग झूम’ अब रिलीज होते ही सुर्खियां बटोर रहा है. इस फुट-टैपिंग और कैची डांस नंबर में अक्षय कुमार और बॉलीवुड के यंगेस्ट एक्शन सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ शामिल हैं. गाने का वीडियो जोश से भरपूर है. इस गाने को देखकर लोगों को ‘आरआरआर’ का ऑस्कर विनिंग सॉन्ग ‘नाटू-नाटू’ याद आ रहा है.

यह गाना ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के साउंडट्रैक के अलावा एक और फुट-टैपिंग एडिशन है और जिसमें बॉलीवुड के दो स्टार्स के बीच की एनर्जी और केमिस्ट्री साफ नजर आ रही है. जहां टाइगर श्रॉफ का टाइगर इफ़ेक्ट गाने को एक अलग ही लेवल पर ले जा रहा है, वहीं अक्षय कुमार अपने को-स्टार के एनरजेटिक स्टेप्स से मेल खाते हुए दिखाई देते हैं. इस गाने के जरिये फिल्म में उनके ब्रोमांस की झलक मिलती है.

फैंस के जुबां पर चढ़ता यह गाना अपने कैची ट्यून्स के साथ दर्शकों को एक अलग ही म्यूजिकल ट्रिप पर लेकर जाता है. इस गाने को अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा और निखिता गांधी ने गाया है. इसे विशाल मिश्रा ने कंपोज किया है, जबकि इरशाद कामिल ने इसके बोल लिखे हैं. एक्टर्स ने गाने को अपने-अपने सोशल हैंडल पर शेयर किया है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें