होम बॉलीवुड राजनीति में आने वाली है उर्वशी

राजनीति में आने वाली है उर्वशी

1319
0
Urvashi Rautela

उर्वशी रौतेला बॉलीवुड इंडस्ट्री की स्टाइल आइकॉन हैं। उनकी ड्रेसिंग सेंस और खूबसूरती के लाखों चाहने वाले हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। उर्वशी रौतेला अपनी फिल्मों से ज्यादा लग्जरी लाइफ स्टाइल को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल में ही उनका एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने राजनीति में एंट्री की ओर इशारा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें राजनीति में एंट्री का ऑफर मिला है यानी उनको चुनाव लड़ने के लिए टिकट ऑफर हुई है।

उर्वशी रौतेला से जब सवाल किया गया कि राजनीति में उनकी कितनी दिलचस्पी है तो उन्होंने जवाब में कहा, ‘पहले ही मुझे टिकट मिला है तो मुझे उस पर फैसला लेना है कि मैं चुनाव लड़ू या नहीं। मुझे अभी नहीं पता कि मैं राजनीति में आ रही हूं या नहीं, लेकिन मैं आप लोगों की राय जानना चाहती हूं।’ सामने आए उर्वशी के इस बयान को सुनने के बाद फैंस शॉक में हैं और तरह-तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं। कई फैंस का कहना है कि उन्हें राजनीति में नहीं आना चाहिए और अपने काम पर ही ध्यान देना चाहिए।

एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘राखी सावंत इससे बेहतर लगने लगी है।’ एक शख्स ने कहा, ‘इससे जो भी पूछो वो इसके पास पहले से ही होता है।’ वहीं एक और शख्स ने लिखा, ‘अब देश का क्या ही होगा।’ वहीं एक ने तो सीधे कह दिया कि कितना फेंकती है। वहीं एक ने तो सीधे फैसला सुनाते हुए लिखा, ‘नहीं बहन, आप जहां हैं वहीं रहिए।’ ऐसे में साफ जाहिर हो रहा है कि उर्वशी के चाहने वाले उन्हें राजनीति नहीं बल्कि फिल्मों में काम करते हुए ही देखना चाहते हैं।

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें