होम बॉलीवुड रवीना ने यूं मनाई होली

रवीना ने यूं मनाई होली

614
0

रवीना टंडन हर होली में अपने फनी और चुलबुले अंदाज से लोगों का दिल जीत लेती हैं। वहीं बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के सारे स्टार्स आज होली के जश्न में डूबे हुए हैं। वहीं कुछ अमिताभ बच्चन से लेकर अनुष्का शर्मा आलिया भट्ट कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को होली की शुभकामनाएं दी है। फिल्मी सितारों पर होली के रंग का खुमार चढ़ चुका है। वहीं जब बात सितारों के होली की हो तो हमेशा कुछ न कुछ नया देखने के जरूर मिलता है और ऐसा होना भी लाजिमी है। इस बीच रवीना टंडन का एक फनी होली वीडियो समाने आया है, जिसमें उनकी फंकी पिचकारी लोगों का ध्यान खींच रही है।

रवीना टंडन की फंकी पिचकारी

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक रवीना टंडन अपने परिवार के साथ होली खेलती नजर आईं। होली जश्न के बाद रवीना और उनकी बेटी राशा पैपराजी को होली की बधाई और मिठाई बांटने के लिए अपने घर से बाहर जैसे ही बाहर निकलीं तो लोगों का ध्यान उनकी फंकी पिचकारी पर गया। सोशल मीडिया पर रवीना टंडन की फंकी पिचकारी का वीडियो तोजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस का फनी होली लुक देखने को मिल रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे होली वीडियो में रवीना टंडन ने चश्मे के रूप में एक फंकी पिचकारी से सभी का ध्यान खीच लिया। एक्ट्रेस पीले रंग का फंकी चश्मा पहने नजर आईं, जिसमें पानी स्प्रे करने के लिए एक पाइप लगा हुआ था। रवीना ने हाथ में पाइप का कंट्रोलर पकड़ रखा था और पैपराजी पर घर से बाहर निकलते ही पानी छिड़कने लगीं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें