दीपिका चिखलिया टोपीवाला एक फेमस भारतीय अभिनेत्री हैं जो तीन दशकों से अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से दर्शकों की पसंदीदा हैं। इतना ही नहीं रामानंद सागर के टेलीविजन सीरीज ‘रामायण’ में सीता के यादगार किरदार के लिए उन्होंने काफी लोकप्रियता हासिल हुई है और तब से वह अपनी सुंदरता और सरलता से दर्शकों का दिल जीत रही हैं। दीपिका चिखलिया को अपने पॉपुलर रोल सीता के लोगों से आज भी बहुत प्यार मिलता है। उन्हें सीता के रूप में तो हर किसी ने जरूर देखा होगा। वहीं अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर उनकी कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की है। यहां देखें ‘रामायण’ की सीता के थ्रोबैक फोटोज…
टीवी की सीता की थ्रोबैक तस्वीरें
दीपिका चिखलिया टोपीवाला ने 16 साल की छोटी उम्र में 1983 में राज खोसला द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सुन मेरी लैला’ से अपनी शुरुआत की। वह कई हिट फिल्मों में भी दिखाई दे चुकी हैं। वहीं आज भी एक्ट्रेस को उनके सीता के किरादर के लिए दर्शक उन्हें बहुत पसंद करते हैं। अभिनेत्री का जन्म एक महाराष्ट्रीयन परिवार में हुआ और उनके पिता एक फेमस वकील थे। वह मुंबई में पली-बढ़ीं और वहीं उन्होंने वहीं अपनी एजुकेशन पूरी की। टीवी की सीता रियल लाइफ में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं। वहीं अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें उनका बिल्कुल अलग ही लुक देखने को मिलेगा।
दीपिका ने मराठी, गुजराती और तमिल समेत कई भाषा की फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 1986 में अपनी पहली मलयालम फिल्म ‘इथिले इनियुम वरु’ में ममूटी के साथ अभिनय किया था। इंद्रजीत और यमपासम के साथ उन्होंने 1989 में कन्नड़ और तेलुगु में भी काम किया है। उन्होंने ‘विक्रम और बेताल’, ‘लव कुश’ और ‘श्री कृष्णा’ सहित 20 से अधिक टेलीविजन शो में काम कर चुकी हैं।