होम वायरल न्यूज़ ब्रेन ट्यूमर से जंग हारे ‘हैरी पॉटर’ स्टार पॉल रिटर

ब्रेन ट्यूमर से जंग हारे ‘हैरी पॉटर’ स्टार पॉल रिटर

431
0
Paul Ritter

हैरी पॉटर और जेम्स बॉण्ड जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके 54 वर्षीय एक्टर पॉल रिटर (Paul Ritter) का निधन हो गया। वह काफी लंबे अर्से से ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहे थे। पॉल के प्रशंसक पूरी दुनिया में थे और उनकी मौत के बाद वे उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

पॉल रिटर (Paul Ritter) ने हैरी पॉटर फिल्म में विजर्ड एल्ड्रेड वोर्पले का रोल अदा किया था और फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया था। उनकी मौत बीती रात को हुई और वे अपने परिवार में पत्नी पोली और बेटे फ्रैंक और नोआह को पीछे छोड़ गए।

प्रतिभा के धनी पॉल रिटर फिल्मों के साथ-साथ थिएटर में भी काम करते थे और अपने जीवन में कई दमदार किरदार निभाए।

Paul Ritter

बता दें कि कोरम बॉय में उनके किरदार के लिए साल 2006 में उन्हें ओलिवर अवॉर्ड के लिए भी नामित किया गया। इसके अलावा नोरमैन कॉन्क्वेस्ट प्ले में भी उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया।

2019 में पॉल रिटर ने चेर्नोबिल फिल्म में अनातोली डायटालोव के किरदार में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें कई पुरस्कार मिले। 

लेकिन, उन्होंने लोगों के दिल में अपनी खास जगह बनाई हाफ ब्लड प्रिंस और क्वांटम ऑफ सोलेस में अपनी एक्टिंग से।

यह भी पढ़ें – कमल हासन की फिल्म विक्रम में विलेन के रूप में दिखेंगे विजय सेतुपति

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें