होम टेलीविजन अंकिता ने यूं मनाई सालगिरह

अंकिता ने यूं मनाई सालगिरह

419
0

टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर जोड़ियों का जब भी नाम लिया जाता है तो अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का नाम सबसे पहले आता है। दोनों की जोड़ी को फैंस का बेहिसाब प्यार मिलता है। सोशल मीडिया पर भी दोनों का काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी नई तस्वीरों और वीडियो से धूम मचाते रहते हैं। अब हाल में ही दोनों ने अपनी सालगिरह सेलिब्रेट की है। दोनों ने एक और साल अपनी मैरिड लाइफ में जोड़ लिए हैं। इसकी खुशी उन्होंने अपने फैंस से भी साझा की है। अब सालगिरह सेलिब्रेशन वाला पोस्ट काफी वायरल हो रहा है और फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं।

अंकिता ने फिर मनाई सुहागरात

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो उनके बेडरूम की हैं, जिनमें दोनों सुहागरात के सेटअप के बीच दिख रहे हैं। बेड पर फूलों की पंखुड़ियां देखने को मिल रही हैं। वहीं कमरे में खास सजावट भी की गई है, जिसमें मोगरे के फूल वाली लड़ियां दिख रही हैं। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें देखकर जाहिर हो रहा है कि उन्होंने अपनी सालगिराह को सुहागरात की तरह सेलिब्रेट किया है।

अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन ने अपने वैवाहिक जीवन के छह साल पूरे कर लिए हैं। अंकिता ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की छठी सालगिरह के जश्न की कुछ झलकियां शेयर की। तस्वीरों में पति-पत्नी सफेद रंग में सजे दिख रहे हैं। कैप्शन में दोनों ने लिखा, ‘पिछली रात हमने वैवाहिक जीवन के छह साल पूरे होने का जश्न मनाया। हमें अभी भी यकीन नहीं है कि हम यहां कैसे पहुंचे, लेकिन हम इस तरह के प्यार को पसंद करते हैं।’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें