होम मनोरंजन खतरनाक लुक में दिखे एनटीआर

खतरनाक लुक में दिखे एनटीआर

222
0

साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर लंबे समय से अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। कोराताला शिव के निर्देशन में बनी ये फिल्म मल्टीस्टारर है। फिल्म का ट्रेलर भी बीते दिनों रिलीज हो चुका है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है। इसी बीच अब हाल ही में फिल्म का पहला गाना भी रिलीज हो चुका है, जिसमें जूनियर एनटीआर का दमदार एक्शन मोड देखने को मिला है।

कैसा है गाना?
अपने बर्थडे से पहले जूनियर एनटीआर ने फैंस को सरप्राइज देते हुए ‘देवरा पार्ट 1’ का पहला गाना ‘फियर सॉन्ग’ आउट कर दिया है, जिसमें अभिनेता का स्वैग दिख रहा है। खून-खराबे से लाल हुए समुद्र के बीच जूनियर एनटीआर का एक्शन मोड रोंगटे खड़े करने वाली है। गाने में फैंस एक्टर के लुक और स्टाइल के कायल हो रहे हैं। इतना ही नहीं, गाने के बोल लेकर बीट ने फैंस का दिल जीत लिया है। इस गाने को रिलीज हुए अभी कुछ घंटे ही हुए है और इसको लाखों व्यूज मिल चुके हैं। वहीं बता दें कि अनिरिद्ध रविचंदर ने इस गाने को म्यूजिक भी दिया और अपनी आवाज भी दी है। फिलहाल ‘देवरा’ का ये गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।

फिल्म ‘देवरा’ में जाह्नवी और एनटीआर के साथ सैफ अली खान भी लीड रोल प्ले कर रहे हैं। यह जाह्नवी की पहली तेलुगु फिल्म है। इस साल की शुरुआत में, निर्माताओं ने फिल्म का टीजर जारी किया था। फिल्म निर्माता कोराताला शिवा द्वारा निर्देशित यह फिल्म दो भागों में रिलीज होगी। देवारा पार्ट 1 दुनिया भर में 10 अक्टूबर 2024 को तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें