होम बॉलीवुड धर्मेंद्र को आई दिलीप कुमार की याद

धर्मेंद्र को आई दिलीप कुमार की याद

400
0

धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में एक लंबा और सक्सेसफुल करियर देखा। इस उम्र में भी एक्टर अपनी एक्टिंग से लोगों को चौंकाते हुए नजर आते हैं। इसके साथ ही धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपने किसी न किसी पोस्ट की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। इसी बीच अब हाल ही में एक बार फिर धर्मेंद्र अपने एक नए पोस्ट की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। इस पोस्ट में उन्होंने दिलीप कुमार का एक अनदेखा वीडियो शेयर किया है, जो लोगों का दिल जीत रहा है।

धर्मेंद्र ने किया दिलीप कुमार को याद

धर्मेंद्र ने दिलीप कुमार का जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वहये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ‘मैं तुम्हारा कर्जदार हो जाऊंगा अगर तुमने किसी से भी अच्छी बात की हो। मेरे बनाए हुए किसी व्यक्ति से।’ धर्मेंद्र का दिलीप कुमार के इस वीडियो को शेयर करने का मकसद फैंस को उनके बात करने का लहजा दिखाने का था। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा भी है ‘बात करने का लहजा।’ इसके साथ ही धर्मेंद्र  ने कैप्शन में ये भी लिखा है कि ‘तेरे मेरे तड़पते दिल के तसरात।’ अब धर्मेंद्र द्वारा शेयर किए गए इस क्लिप को देख फैंस भी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।एक यूजर ने लिखा है- ‘लेजेंड हमेशा लेजेंड रहते हैं। हमे उनसे बात कैसे करते हैं इसकी तहजीब लेनी चाहिए।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कोई उन्हें नहीं हरा सकता। माशाअल्लाह।’ इसी तरह से तमाम फैंस धर्मेंद्र के इस पोस्ट पर काॅमेंट कर दिलीप साहब की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें