होम मनोरंजन रामचरण ने तिरुपति बालाजी का किया दर्शन

रामचरण ने तिरुपति बालाजी का किया दर्शन

1028
0

साउथ के डायनेमिक एक्टर और सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे अभिनेता राम चरण आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। जन्मदिन के खास मौके को और भी खास बनाने के लिए एक्टर ने अपने दिन की शुरुआत भगवान के दर्शन के साथ शुरू की है। वो अपनी पत्नी उपासना कामिनेनी और बेटी क्लिन कारा कोनिडेला के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन करने पहुंचे। इसका वीडियो भी सामने आया जिसमें वो अपनी फैमिली के साथ मंदिर की ओर जाते नजर आ रहे हैं।

सुबह-सुबह ही किए दर्शन

अभिनेता राम चरण सुबह-सुबह ही तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूजा-अर्चना की। राम चरण को साउथ इंडियन ट्रेडिशनल आउटफिट में देखा गया। उन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ वेस्टी कैरी की। वहीं उनकी पत्नी पिंक साड़ी पहने नजर आईं। वीडियो में राम चरण की पत्नी उपासना बेबी कोनिडेला को गोद में लिए मंदिर की ओर जाते  दिखी। इस दौरान उनके साथ मंदिर प्रशासन के लोग और कुछ करीबी नजर आए। एक्टर को मंदिर की ओर जाता देख फैंस भी एक्साइटेड दिखे।
इस दौरान जिस बात ने सबका ध्यान खींचा वो ये है कि राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी, बेटी क्लिन कारा कोनिडेला को सीने से लगाई नजर आईं। उन्होंने भीड़ और मीडिया को देखकर बेटी का चेहरा अपने आंचल से ढक लिया। इतना ही नहीं वो बेटी क्लिन कारा कोनिडेला की जरा सी झलक भी सामने नहीं आने दीं। बता दें, ऐसे उन्होंने बेटी को लाइमलाइट से दूर रखने के लिए किया है। दोनों ने अभी तक बेबी गर्ल का फेस रिवील नहीं किया है। कपल बेबी गर्ल को एक प्राइवेट लाइफ देना चाहता है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें