होम बॉलीवुड रामायण के लिए स्पेशल ट्रेनिंग ले रहे हैं रणबीर कपूर

रामायण के लिए स्पेशल ट्रेनिंग ले रहे हैं रणबीर कपूर

682
0

रणबीर कपूर ‘एनिमल’ की सक्सेज को खूब एंजॉय कर रहे हैं। उनकी फैन फॉलोइंग में तेजी से इजाफा हुआ है। फैंस को अब रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्मों का इंतजार है। ‘एनिमल’ के बाद एक ब्रेक लेने के बाद अब एक्टर नई फिल्म की तैयारी में जोर-शोर से लग गए हैं। बेटी राहा के साथ वक्त बिताने के साथ ही वो अब फिल्म ‘रामायण’ के लिए स्पेशल तैयारियां कर रहे हैं। वो इस फिल्म में भगवान राम के रोल में नजर आने वाले हैं। अब एक्टर क्या खास तैयारियां कर रहे हैं इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

तीरंदाजी सीख रहे रणबीर कपूर

अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ की सफलता के बाद एक्‍टर रणबीर कपूर फिलहाल तीरंदाजी सीख रहे हैं। सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटो में एक्‍टर को उनके तीरंदाजी के कोच के साथ देखा जा सकता है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह उनकी फिल्म ‘रामायण’ के लिए खास ट्रेनिंग है, क्योंकि राम के किरदार के लिए उन्हें तीरंदाजी में माहिर होना पड़ेगा। अपने किरदार में जान डालने के लिए मशहूर एक्‍टर रणबीर भगवान राम के किरदार में ढल रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म लंबे समय से प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है और इसके प्रोडक्शन और कास्टिंग के पैमाने को देखते हुए इसमें देरी हो रही है। फिल्म में रणबीर जहां भगवान राम की भूमिका निभाएंगे, वहीं एक्‍ट्रेस साई पल्लवी के सीता की भूमिका में नजर आने की बात सामने आ रही है। इस फोटो को एक्स पर एक फैन ने शेयर किया, जिसमें दावा किया गया कि ये तस्वीरें रणबीर की ‘रामायण’ की तैयारी की हैं। फोटो में रणबीर को तीरंदाजी कोच के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है। वहीं एक तस्वीर में टेबल पर रखे कुछ तीर भी नजर आ रहे हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें