होम मनोरंजन अल्लू अर्जुन फैन्स को देने वाले हैं सौगात

अल्लू अर्जुन फैन्स को देने वाले हैं सौगात

813
0

साल 2021 में ‘पुष्पा: द राइज’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म का जलवा इस कदर छाया रहा कि तीन साल तक इसके चर्चे लगातार होते रहे। फिल्म लोगों को खूब पसंद आई। अल्लू अर्जुन के किरदार की दमदार एक्टिंग ने लोगों का दिल जीता और इसी के चलते एक्टर की खूब तारीफें भी हुईं। अब फैंस को फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार है। मेकर्स ने फिल्म के सीक्वल का ऐलान भी कर दिया है। इसके पोस्टर भी जारी किए गए, लेकिन फिल्म से अभी तक सितारों की झलक सामने नहीं आई हैं, लेकिन अब मेकर्स फैंस की बेकरारी बढ़ाने के लिए तैयार हैं। उन्हें बस खास दिन का इंतजार था, जो अब आने ही वाला है। अल्लू अर्जुन अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज देने के लिए पूरी तरह अब तैयार हैं। इस सरप्राइज को देखने को बाद ‘पुष्पा’ फैंस की बेचैनी और बढ़ने वाली है।

फैंस को मिलेगा पावर पैक्ड सरप्राइज

‘पुष्पा : द रूल’ के मेकर्स इस मच अवेटेड फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। ऐसे में दर्शकों के बीच इसे लेकर पैदा हुए उत्साह को और बढ़ाने के लिए मेकर्स इसके दमदार टीजर को इस 8 अप्रैल रिलीज करने के लिए तैयार हैं। यह दिन और भी खास इसलिए है, क्योंकि इसी दिन साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का बर्थडे भी है। अल्लू अर्जुन अपनी कमांडिंग स्क्रीन प्रेजेंस के साथ, एक बार फिर इस मच अवेटेड पैन इंडियन फिल्म के जरिए राज करने के लिए तैयार हैं। टीजर के साथ ही फिल्म की पहली झलक लोगों के सामने आ जाएगी। ‘पुष्पा’ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बताया गया, ‘पष्पा मास जथारा शुरू करते हैं। बेसब्री से इंतजार की जा रही पुष्पा का टीजर 8 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा। वो दोगुनी आग के साथ आ रहा है।’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें