होम बॉलीवुड कार्तिक का अलग लुक

कार्तिक का अलग लुक

81
0

कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों फिल्म से उनके कई लुक्स भी सामने आए चुके हैं, जिसे देख फैंस की इस फिल्म की एक्साइटमेंट बढ़ती हुई दिखाई दी। यह स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें कार्तिक पहली बार लवर ब्वॉय की इमेज से अलग एक एथलीट के किरदार में नजर आएंगे, जिसकी एक झलक हमें बीते दिन रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर में भी देखने को मिली। ट्रेलर में कार्तिक ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल लिया। सेना के जवान मुरली पेटकर के किरदार में कार्तिक पूरी तरह फिट नजर आए। वहीं ट्रेलर के बाद बीते दिनों फिल्म का पहला गाना ‘सत्यानास’ भी रिलीज हो चुका है, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। गाने में कार्तिक के डांसिंग स्टेप्स की भी खूब तारीफ हो रही है। वहीं अभी फिल्म के पहले गाने का क्रेज खत्म भी नहीं हुआ कि अब मेकर्स ने फिल्म के दूसरे गाने के रिलीज का एलान कर दिया है।

जानिए कब रिलीज होगा ‘तू है चैंपियन’ गाना
हाल ही में मेकर्स ने ‘चंदू चैंपियन’ के दूसरे गाने ‘तू है चैंपियन’ का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें कार्तिक की हार्ड वर्किंग जर्नी को दिखाया गया है। वीडियो में कार्तिक आर्यन अलग-अलग तरह की एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं। इस गाने के टीजर को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, ‘तैयार हो जाइए क्योंकि चैंपियन सभी मुश्किलों से लड़ने के लिए आ गया है! ‘तू है चैंपियन’ गाना कल होगा रिलीज!’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें