होम बॉलीवुड खान परिवार ने दिया वोट

खान परिवार ने दिया वोट

91
0

पूरा बॉलीवुड लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में वोट डालने के लिए बढ़-चढ़ भाग ले रहा है। बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारे अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे हैं। अब तक शाहरुख खान, अक्षय कुमार, जाह्नवी कपूर, वरुण धवन, अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण , रणवीर सिंह अमिताभ बच्चन , रेखा, रणबीर कपूर जैसे कई सितारे वोट दे चुके हैं। इसी बीच अब हाल ही में सलमान खान ने भी वोट डालकर अपनी जिम्मेदारी पूरी की। वहीं, उनके पिता सलीम खान और मां सलमा खान को भी वोटिंग बूथ पर स्पाॅट किया गया।

सलमान खान का वोटिंग बूथ से एक वीडियो सामने आया है , जिसमें वह अपने बॉडीगार्ड्स के साथ मतदान केंद्र पर वोट देकर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान भाईजान कैमरे के सामने स्याही वाली उंगली भी फ्लांट करते हुए दिखाई दिए। उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं सलमान खान से पहले उनके पिता सलीम खान और उनकी मां सलमा खान ने भी लोकसभा चुनाव में वोट डालकर अपनी जिम्मेदारी पूरी की है।

वर्क फ्रंट की बात करें, तो सलमान खान गजनी फिल्म डायरेक्टर ए आर मुर्गदास के डायरेक्शन में बनने वाली ‘सिकंदर’ में नजर आएंगे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें