होम मनोरंजन खुशी में पागल दिखे शाहरुख

खुशी में पागल दिखे शाहरुख

76
0

शाहरुख खान की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स ने लंबे समय बाद IPL का खिताब अपने नाम कर लिया है। जिसके बाद से शाहरुख खान की खुशी का कोई ठिकाना नहीं हैं। टीम के मैच जीतने के बाद से ही वो खुशी से झूमते दिखाई दे रहे हैं। टीम के मैच जीतने के बाद शाहरुख सबसे पहले अपनी सीट से उठे और पत्नी गौरी को बधाई देते हुए गले लगाया। इसके बाद वो अपने बच्चो से भी गले मिलते नजर आए।

कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच जीतने के बाद शाहरुख खान की एक तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वो अपनी बेटी सुहाना खान और बेटे अबराम को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। किंग खान की ये तस्वीर इस बात का सबूत है कि अपनी टीम की जीत से वो किस कदर खुश नजर आ रहे हैं। बता दें कि बीते दिनों ही किंग खान की अहमदाबाद मैच जीतने के बाद तबीयत खराब हो गई थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ी था। लेकिन बावजूद इसके वो अपनी टीम का फाइनल मैच देखने अपने पूरे परिवार के साथ स्टेडियम में पहुंचे। इस दौरान किंग खान फेस पर मास्क लगाए हुए मैच का मजा लेते हुए नजर आए। इस दौरान की उनकी कई तस्वीरें और वीडियो भी काफी वायरल हुई थी।

बता दें कि शहारुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 8 विकेट से हराया है। केकेआर ने आईपीएल के इतिहास में तीसरी बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें