होम वायरल न्यूज़ जान्हवी के बॉय फ्रेंड के नाम का खुलासा

जान्हवी के बॉय फ्रेंड के नाम का खुलासा

318
0

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी अदाओं और लटकों-झटकों के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने रिलेशनशिप को लेकर इन दिनों चर्चा में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनका ग्लैमरस अवतार लोगों को काफी पसंद आता है। हाल में एक बार फिर एक्ट्रेस ग्लैम लुक में नजर आईं। एक बार फिर उन्होंने अपनी अदाओं के साथ ही अपने नेक पीस से लोगों का ध्यान खींचा। अब उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस की ड्रेस और स्टाइल के साथ ही हर किसी की नजर उनके नेक पीस पर टिक गई है। आखिर इसमें ऐसा क्या था, ये आपको बताते हैं।

इस वजह से वायरल हो रहा वीडियो

‘कॉफी विद करण’ के एपिसोड में अपने रिलेशनशिप का खुलासा करने के बाद से ही एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के सथ खुलेआम नजर आया करती हैं। अब उन्होंने उनके नाम का पेंडेंट गले में पहन रखा है। एक्ट्रेस के नेक पीस में शिखु लिखा नजर आ रहा है, जो कि शिखर पहाड़िया का निकनेम है। इससे पहले भी एक्ट्रेस इस नेकपीस को पहले एक इवेंट में पहुंची थीं, जिसमें उन्होंने अपने भाई अर्जुन कपूर के साथ पोज दिया था। उस वक्त भी जाह्नवी के नेकपीस की चर्चा हुई थी। एक बार फिर एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड का नाम खुलेआम फ्लॉन्ट करती दिखीं। लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट चेक ड्रेस कैरी की और मेकअप का मिनिमल रखा।

बात करें, जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की तो वो जल्द ही ‘देवरा’ और ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ जैसी फिल्मों में नजर आने के लिए वो पूरी तरह तैयार हैं। एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्म ‘बवाल’ में वरुण धवन के साथ नजर आईं। इसके अलावा उन्हें ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में भी उनका एक कैमियो रोल में देखने को मिला। बात करें जाह्नवी कपूर के रिलेशनशिप की तो वो शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं। उन्होंने ‘कॉफी विद करण’ में खुलासा किया कि वो उनके साथ अच्छे बुरे वक्त में खड़े रहे। साथ ही कहा कि उनका परिवार भी शिखर को काफी पसंद करता है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें