होम टेलीविजन फिर कपिल के साथ नजर आएंगे नवजोत सिंह सिद्धू?

फिर कपिल के साथ नजर आएंगे नवजोत सिंह सिद्धू?

829
0

द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ हाल में ही नेटफ्लिक्स पर शुरू हुआ है। इस शो का पहला एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। पहले एपिसोड में रणबीर कपूर मां नीतू और बहन रिद्धिमा के साथ नजर आए। एक्टर ने इस दौरान कई खुलासे किए। अब मेकर्स ने दूसरे एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया है। इस एपिसोड में कोई फिल्मी सितारा बतौर गेस्ट नजर नहीं आने वाला है। इस एपिसोड में रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर क्रिकेट और भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़े मजेदार किस्से सुनाएंगे। सामने आए प्रोमो में रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के सिवा एक और नजर आ रहा है, जो सबका ध्यान खींच रहा है। ये शख्स पूरी तरह नवजोत सिंह सिद्धू जैसा दिख रहा। चाल-ढाल, बातचीत सब नवजोत सिंह सिद्धू की तरह ही ये शख्स कर रहा है। क्या ये असल में नवजोत सिंह सिद्धू हैं, क्या वो शो में वापसी कर रहे हैं? आपके इस सवाल का जवाब आपको यहां मिलने वाला है।

कौन है नवजोत सिंह सिद्धू जैसा दिख रहा शख्स

दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू कपिल के नए शो में वापसी नहीं कर रहे हैं। न वो अपनी पुरानी गद्दी संभालेंगे और न ही अर्चना पूरन सिंह को रिप्लेस करेंगे। वो बतौर गेस्ट भी शो का हिस्सा नहीं बन रहे हैं। नवजोत सिंह सिद्धू के अंदाज में खुद कपिल शर्मा नजर आएंगे। कपिल शर्मा बिल्कुल उनके जैसे पठानी सूट और पगड़ी पहने दिखने वाले हैं। हालिया प्रोमो में वो उनकी तरह शायरियां और ठोको ताली भी कहते दिखेंगे। ऐसे में अर्चना पूरन सिंह नवजोत सिंह सिद्धू की गोद नहीं बल्कि कपिल शर्मा की गोद में बैठी नजर आएंगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें