होम वायरल न्यूज़ बेघर हुई दिलजीत कौर

बेघर हुई दिलजीत कौर

275
0

मशहूर एक्ट्रेस दलजीत कौर ने बीते साल निखिल पटेल संग बेहद ही धूमधाम से सात फेरे लिए थे। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही वो पति का घर छोड़ केन्या से मुंबई आ गई थीं, जिसके बाद से ही उनके और निखिल के बीच चल रही अनबन की खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने लंबे समय तक इन खबरों पर चुप्पी साध रखी थी। लेकिन अब वो एक के बाद एक पोस्ट शेयर कर अपने पति निखिल पर आरोप लगाती हुई दिख रही हैं। जहां बीते दिनों उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर ये खुलासा किया था कि उनके पति निखिल का किसी SN नाम की लड़की से अफेयर चल रहा है, तो वहीं अब हाल ही में उन्होंने ये खुलासा किया है कि उनके पति ने उनका साथ शादी को मानने से इनकार कर दिया है। इसके साथ ही दलजीत ने अपने पोस्ट में पति पर कई और कई और इल्जाम भी लगाए हैं।

दलजीत को पति ने घर से निकाला
ब्राइडल लुक से अपनी एक फोटो शेयर करते हुए दलजीत ने कैप्शन में लिखा है कि- ‘मेरे कपड़े वहां हैं, मेरा चूड़ा वहां है, मेरा मंदिर, मेरी सारी चीजें वहां हैं, मेरे बेटे के कपड़े, किताबें और उसकी उसके पिता से उम्मीद वहां है। वह मेरा ससुराल है, मैंने जो पेंटिंग बनाई थी, वह वहीं है। लेकिन मेरे पति कह रहे हैं कि यह मेरा घर नहीं है। वह कह रहा है कि हमने कभी शादी नहीं की। SN आपका क्या कहना है? क्या निखिल मेरे पति हैं? क्या हुई नहीं हमारी शादी आपके हिसाब से भी? हालांकि दलजीत ने अपने इस पोस्ट को खुछ समय के बाद डिलीट कर दिया। लेकिन इसका स्क्रीनशॉट इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस इसपर काॅमेंट कर एक्ट्रेस को स्पोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें