होम बॉलीवुड भावुक हुए शाहरुख

भावुक हुए शाहरुख

341
0

शाहरुख खान की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स ने लंबे समय बाद IPL का खिताब अपने नाम किया है, जिसके बाद से शाहरुख खान की खुशी का कोई ठिकाना नहीं हैं। टीम के मैच जीतने के बाद से ही वो लगातार अपनी खुशी का इजहार करते हुए नजर आ रहे हैं। अब हाल ही में टीम के जीत के तीन दिन बाद किंग खान ने अपने ट्वीटर पर एक भावुक कर देने वाला पोस्ट शेयर कर केकेआर की जीत पर अपनी खुशी जाहिर की है साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में अपनी टीम और खिलाड़ियों की तारीफ भी की है।

केकेआर की जीत से इमोशनल हुए किंग खान
शाहरुख खान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि – ‘मेरी टीम, मेरे चैंप्स। मैं बहुत सारे काम नहीं कर सकता और आप सब भी नहीं कर सकते, लेकिन हम सब मिलकर सब काम मैनेज कर सकते हैं। यही केकेआर का उद्देश्य भी है। बस साथ रहना। इसके आगे उन्होंने अपनी टीम के हर खिलाड़ियों की बारी-बारी से तारीफ की। इसके आगे उन्होंने लिखा कि यह ट्रॉफी इस बात का साबुत है कि टीम का हर खिलाड़ी बेस्ट है। तुम सब स्टार की तरह हो।मुझे उम्मीद है कि दुनियाभर के युवा यह सीखेंगे कि मुश्किल समय हमेशा नहीं रहता। 2025 में स्टेडियम में आप सभी से मिलूंगा।’

शहारुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 8 विकेट से हराया था। केकेआर ने आईपीएल के इतिहास में तीसरी बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है। इससे पहले 2012 और 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स IPL ट्रॉफी को जीतने में कामयाब रही थी। वहीं शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करे तो उनकी अगली फिल्म ‘किंग’ है, जिसमें शाहरुख एक ग्रे शेड डॉन के रोल में नजर आने वाले हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें