होम टेलीविजन मुनव्वर के साथ फिर हुआ हादसा

मुनव्वर के साथ फिर हुआ हादसा

411
0

मुनव्वर फारूकी और विवादों का चोली दामन का साथ रहा है। ‘लॉकअप’ और ‘बिग बॉस’ विजेता आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। मुनव्वर फारूकी अपनी शायरियों, कविताओं और स्टैंड अप कॉमेडी से ज्यादा नई कंट्रोवर्सी खड़ी करने के लिए जाने जाते हैं। अब एक बार फिर एक्टर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सामने आए इस वीडियो में  मुनव्वर फारूकी पर लोग अंडे फेंकते दिख रहे हैं। मुनव्वर के साथ ये घटना कब और कहां हुई ये आपको बताते हैं।

मुनव्वर का हुआ ये हाल

मुंबई के मोहम्मद अली रोड पर एक भोजनालय में मुनव्वर फारूकी चांद रात के मौके पर पहुंचे थे। उनके वहां पहुंचने के बाद कुछ लोग भड़क गए और उन पर अंडे फेंकने लगे। बताया जा रहा है ऐसा करने वाले भोजनालय वाले के प्रतिद्वंद्वी थे। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई भी की हैं और सात लोगों को पकड़ा है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मुनव्वर भारी भीड़ के बीच निकलते दिख रहे हैं। उन्हें भोजनालय पर भी देखा जा सकता है। जब वो भीड़ के बीच निकल रहे होते हैं, इसी बीच उनके ऊपर अंडे फेंके जाते हैं। अपने कई सहियोगियों और बॉडी गार्ड्स की मदद से मुनव्वर फारूकी वहां से जैसे तैसे निकलते हैं। इस दौरान मुनव्वर के चेहरे पर टेंशन साफ नजर आ रही है। वीडियो में लोग उनके साथ धक्का-मुक्की करते भी दिख रहे हैं।

बता दें, इससे पहले भी भीड़ में उनके साथ हादसा हो चुका है। वो मुंबई में एक कैफे से बाहर निकले ही थे कि एक शख्स ने उन्हें जोर से धक्का मार दिया था, जिसके बाद वो सीधे जमीन पर गिर पड़े थे। फिलहाल पिछली बार की तरह ही इस बार भी मुनव्वर फारूकी का इस मामले पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें