होम बॉलीवुड रणबीर के साथ खेलती नजर आई राहा

रणबीर के साथ खेलती नजर आई राहा

515
0

रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। बीते दिनों रणबीर कपूर की फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आई थी, जिसमें फिल्म के सेट का नजारा देखने को मिला था।  ‘बवाल’ और ‘दंगल’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर नितेश तिवारी इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, जिसमें रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभाते नजर आएंगे। वहीं भगवान राम के किरदार को करने के लिए रणबीर कपूर काफी जीतोड़ मेहनत भी कर रहे हैं, इसका अंदाजा आप सामने आए इस वीडियो को देखकर लगा सकते हैं।

रणबीर के वीडियो में दिखी राहा की झलक

दरअसल, हाल ही में रणबीर कपूर का एक वीडियो सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रणबीर कपूर बेहद कड़ी ट्रेनिंग करते हुए दिख रहे हैं । रणबीर यहां वजन उठाते, जॉगिंग, कोर एक्सरसाइज, तैराकी, कार्टव्हील चलाते,साइकिलिंग करते दिख रहे हैं। रणबीर के इस वीडियो को उनके ट्रेनर ने शेयर किया है और बताया है कि वो रणबीर के साथ इस ट्रेनिंग के लिए ग्रामीण इलाके में गए थे। हालांकि रणबीर के इस वीडियो में लोगों की नजरे मैदान में दूर खेल रही राहा पर जाकर टिक गई। अगर आप भी ध्यान से इस वीडियो को देखेंगे तो आपको राहा व्हाइट कलर के फ्राॅक में नैनी के साथ खेलती हुई नजर आएंगी। राहा ही नहीं बल्कि इस वीडियो में हाइक के दौरान रणबीर के साथ आलिया भी दिख रही हैं।

 

वहीं रणबीर के वर्क फ्रंट की बात करे तो एक्टर ‘एनिमल’ में आखिरी बार नजर आए थे। इस फिल्म में उनका किरदार काफी धमाकेदार है। रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी के साथ एक्टर की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली थी। वहीं अब एक्टर ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाएंगे और वो इसी की तैयारी में लगे हुए हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें