होम मनोरंजन राहुल ने लुटाया आथिया पर प्यार

राहुल ने लुटाया आथिया पर प्यार

507
0

एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के पति और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनका परिवार उनके स्पेशल डे को और अधिक खास बनाने में लगा हुआ है। केएल राहुल के जन्मदिन में सबसे ज्यादा सरप्राइज एलिमेंट किसी और ने नहीं बल्कि उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने एड किया है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से फैंस को भी काफी उत्साहित कर दिया है। सामने आए पोस्ट को देखने के बाद फैंस भी दोनों की रोमांटिक और सिजलिंग केमिस्ट्री की तारीफें कर रहे हैं।

अथिया ने लिखा पति के लिए खास पोस्ट

अथिया शेट्टी ने केएल राहुल को रोमांटिक अंदाज में जन्मदिन की मुबारकबाद दी है। उन्होंने केएल राहुल के साथ बेहद खास और रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। पहली तस्वीर किसी बीच वेकेशन की है, जिसमें दोनों एक दूसरे की बाहों में लेट कर सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है। इस तस्वीर में भी अथिया बड़े प्यार से केएल राहुल को गले लगाए नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने इन दोनों ही तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए प्यारा सा कैप्शन दिया, जिसमें लिखा, ‘मेरा पूरा दिल मेरी पूरी जिंदगी के लिए। हैप्पी बर्थे मेरे सब कुछ।’

अथिया शेट्टी का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट को देखने के बाद दोनों के फैंस भी क्रिकेटर को बधाई दे रहे हैं। इस पोस्ट पर करण जौहर ने भी बधाई देते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे केएल राहुल, आपका साल सबसे बेहतरीन हो।’ अर्जुन कपूर की बहन अनशुला कपूर ने भी केएल राहुल को जन्मदिन की मुबारक बाद दी है। कृष्णा श्रॉफ भी बधाई देने वालों में शामिल हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें