होम वायरल न्यूज़ शोभिता की थ्रोबैक फोटो वायरल

शोभिता की थ्रोबैक फोटो वायरल

333
0

शोभिता धुलिपाला आज, 31 मई 2024 को अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। ओटीटी से लेकर फिल्मों तक अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकीं शोभिता धुलिपाला बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ में भी दमदार रोल निभा चुकी हैं। इन दिनों वह कांस 2024 को लेकर चर्चा में है जहां उन्होंने अपने लुक्स से रेड कार्पेट पर हुस्न का जलवा बिखेरा था। कई हिट फिल्मे और वेब सीरीज दे चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस बचपन से ही फिल्म इंडस्ट्री में काम करना चाहती हैं, जिसकी वजह से वह आंध्र प्रदेश से मुंबई शिफ्ट हो गई थीं। ‘द नाइट मैनेजर’ की कावेरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, लेकिन क्या अपने कभी उनकी अनदेखी थ्रोबैक तस्वीर पर ध्यान दिया है।

शोभिता धुलिपाला की अनदेखी थ्रोबैक तस्वीर
अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला ने अपने सोशल मीडिया पर उनकी कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें पहली बार ही नहीं बल्कि कितनी बार भी देख ले आप उन्हें आसानी से पहचान नहीं पाएंगे। शोभिता धुलिपाला ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर की है, जिसमें उनका लुक ही नहीं बल्कि अंदाज भी बिल्कुल अलग और हटके देखने को मिलेगा।

शोभिता धुलिपाला ने मिस अर्थ 2013 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। हालांकि, वह ये प्रतियोगिता जीत नहीं पाई थीं। वहीं उन्होंने फेमिना मिस इंडिया 2013 का खिताब जीता था। शोभिता धुलिपाला ने अनुराग कश्यप की फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। 2019 में वेब सीरीज ‘मेड इन हेवन’ के रिलीज होने के बाद एक्ट्रेस की किस्मत खुल गई और उन्हें कई प्रोजेक्ट्स के ऑफर मिलने लगे। सैफ अली खान के अलावा कई बॉलीवुड और साउथ स्टार्स संग स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें