होम वायरल न्यूज़ 14 दिनों तक न्यायिक हिरासत में रहेगी मराठी एक्ट्रेस केतकी चितले, शरद...

14 दिनों तक न्यायिक हिरासत में रहेगी मराठी एक्ट्रेस केतकी चितले, शरद पवार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट का है मामला

417
0

मराठी एक्ट्रेस केतकी चितले की बुधवार को पुलिस हिरासत खत्म को होने के बाद, आज थाण सत्र न्यायालय के सामने पेश किया गया है। लेकिन कोर्ट ने एक्ट्रेस को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 

बता दें कि केतकी को राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में 15 मई को हिरासत में लिया गया था। 

बता दें कि थाणे सत्र अदालत ने मराठी एक्ट्रेस केतकी चितले को 18 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया था। उन्हें गिरफ्तार करने के बाद एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने उन पर काली स्याही फेंकी और उनके खिलाफ 5 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से एक मामला थाणे शहर के कलवा थाने में और दो पुणे और मुंबई में हुआ है। 

केतकी के खिलाफ मुंबई के भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए, 500, 501 और 504, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बता दें कि चितले ने फेसबुक पर जो पोस्ट शेयर की थी वह एक कविता के रूप में है इसे किसी और ने लिखा है। इसमें केवल पवार के सरनेम और 80 साल की उम्र का जिक्र है। जबकि राकांपा प्रमुख 81 साल के हैं। हालांकि नांदेड़ में पत्रकारों से बात करते हुए शरद पवार ने कहा कि वह चितले को नहीं जानते और न ही उन्हें पता है कि उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर उनके बारे में क्या पोस्ट की थी।

एनसीपी प्रमुख शरद पवार के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर बीते शनिवार को केतकी चितले और एक 23 वर्षीय फार्मेसी के छात्र को गिरफ्तार किया गया था। फार्मेसी के इस स्टूडेंट की पहचान निखिल भामरे के तौर पर हुई है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें