होम 2021 जून

मासिक आर्काइव: जून 2021

तूफान फिल्म का नया पोस्टर जारी, जानिए कब आएगा ट्रेलर

0
Toofaan

सोमवार को हिन्दी सिनेमा के सुपरस्टार फरहान अख्‍तर (Farhan Akhtar) की अपकमिंग फिल्म ‘तूफान’ (Toofan) के ट्रेलर को रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि यह स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म आगामी 16 जुलाई को नेटफिल्क्स पर पर जारी किया जाएगा।

बता दें कि यह फिल्म सितंबर 2020 में ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे कई बार टाला गया। अंत में फिल्म निर्माताओं ने इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया।

इस फिल्म को खुद फरहान अख्‍तर (Farhan Akhtar) ही प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि राकेश ओमप्रकाश मेहरा फिल्म के डायरेक्टर होंगे।

इसी बीच फरहान ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़े एक और पोस्टर को जारी किया है। जिसमें वह फिल्म की मुख्य अभिनेत्री मृणाल ठाकुर के साथ काफी रोमांटिक लग रहे हैं।

Toofan

इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “जिंदगी आपको तब तक नहीं तोड़ सकती जब तक प्यार ने आपको जोड़ रखा है. 30 जून को ट्रेलर आउट हो रहा है।”

बता दें कि तूफान (Toofan) फिल्म मुंबई के डोंगरी में जन्मे एक अनाथ बच्चे अज्जू की जिंदगी पर आधारित है, जो आगे चल कर एक गुंडा बन जाता है। लेकिन, एक लड़की से मुलाकात होने के बाद, उसका दिलों-दिमाग पूरी तरह से बदल जाता है और जिंदगी में कुछ अलग करने का फैसला करता है।

याद दिला दें कि इससे पहले, फरहान और राकेश ओमप्रकाश मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ बना चुके हैं। जो पर्दे पर सुपरहिट साबित हुई थी।

यह भी पढ़ें – इरफान खान के बेटे बाबिल ने एक्टिंग के लिए छोड़ी पढ़ाई

इरफान खान के बेटे बाबिल ने एक्टिंग के लिए छोड़ी पढ़ाई

0
Babil Khan

हिन्दी सिनेमा के दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) फिल्मी की दुनिया में कदम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वह अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के साथ जल्द ही ‘काला’ फिल्म में नजर आने वाले हैं। अन्विता दत्त के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।

इसके अलावा, बाबिल खान (Babil Khan) ने हाल ही में डायरेक्ट शूजीत सरकार के साथ भी एक फिल्म को साइन किया है। इस खबर की पुष्टि रॉनी लाहिरी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की। 

वहीं, बताया जा रहा है कि बाबिल ने फिल्मों की दुनिया में अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए अपनी पढ़ाई छोड़ दी है।

Babil Khan

इसे लेकर उन्होंने अपने कॉलेज के दोस्तों को याद करते हुए लिखा कि उन्हें अपने शानदार दोस्त काफी याद आएंगे। उन्होंने एक दूर देश में घर जैसा माहौल दिया। अब वह फिल्मों में एक्टिंग के लिए बीए ड्रॉपआउट कर रहे हैं। अलविदा वेस्टमिंस्टर विश्वविद्यालय।

बता दें कि बाबिल के पिता इरफान की पिछले साल कैंसर की वजह से मौत हो गई थी। अपने पिता की याद में अक्सर उनसे जुड़ी यादों को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।

यह भी पढ़ें – 48 साल के हुए विशाल ददलानी, जानिए उनकी जिंदगी के कुछ सुपरहिट गानों के बारे में!

48 साल के हुए विशाल ददलानी, जानिए उनकी जिंदगी के कुछ सुपरहिट गानों के बारे में!

0
Vishal Dadlani

आज हिन्दी सिनेमा के लोकप्रिय गायक और संगीतकार विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म  28 जून 1973 को हुआ था। जन्मदिन के मौके पर उन्हें चारों ओर से काफी बधाइयां मिल रही हैं।

बता दें कि विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) ने अपने सिगिंग कैरियर की शुरुआत 1994 में की। उनके बैंड का नाम पैंटाग्राम था, जिसकी शुरुआत उन्होंने सिर्फ चार लोगों के साथ मिल कर की थी। धीरे-धीरे उनका ग्रुप इंडस्ट्री में पूरी तरह से छा गया और उन्होंने लोगों के दिलों में एक अलग पहचान बनाई।

बता दें कि उनके कैरियर का पहला गाना ‘प्यार में कभी-कभी’ थी, जो सुपरहिट साबित हुआ। 

इसके बाद, उन्होंने शेखर के साथ मिल कर इंडस्ट्री में जो अपनी छाप छोड़ी, वहां तक पहुँचना हर किसी की बात नहीं है। आज जब भी विशाल का नाम हमारी जुबान पर आता है, शेखर का नाम आना स्वाभाविक है। वे लंबे अरसे से लोगों के सामने एक से बढ़ कर एक गाने पेश कर रहे हैं। 

वैसे तो विशाल ने अपने कैरियर में कई गानों को अपनी आवाज दी है और खूब सुर्खियां बटोरी है। लेकिन, आज वह उनके कुछ चुनिंदा गानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आज भी काफी लोकप्रिय है।

Vishal Dadlani

बता दें कि बैंग-बैंग में ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ की हॉट जोड़ी नजर आई थी। इस फिल्म का ‘तू मेरी’ गाना काफी लोकप्रिय हुआ था, इस गाने को विशाल ने ही आवाज दी थी।

विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) ने ऋतिक के ही एक ओर फिल्म वॉर के सुपरहिट गाने ‘जय जय शिवशंकर’ को बेनी के साथ मिल कर गाया था। इस गाने ने तो सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।

वहीं, प्रियंका चोपड़ा की 2014 में आई सुपरहिट फिल्म मैरी कॉम में ‘जिद्दी दिल’ को अपनी दमदार आवाज दी थी, जो काफी वायरल हुआ।

इसके अलावा उन्होंने ‘एक अजनबी, द डर्टी पिक्चर, ओम शांति ओम, हैप्पी न्यू ईयर, रा-वन, शब्द, स्लाम-नमस्ते, टशन, तीस मार खान, हैट्रिक, नॉक आउट, लंदन ड्रीम्स, कुर्बान, ‘कमीने’, दोस्ताना, कांटे ,कहानी, अनजाना-अंजानी जैसी कई फिल्मों में शेखर के साथ मिलकर काम किया है।

यह भी पढ़ें – आज है हिन्दी सिनेमा के महान संगीतकार आरडी बर्मन की 82वीं जयंती, जानिए उनकी जिंदगी की खास बातें

आज है हिन्दी सिनेमा के महान संगीतकार आरडी बर्मन की 82वीं जयंती, जानिए उनकी जिंदगी की खास बातें

0
RD Burman

आज हिन्दी सिनेमा के महान संगीतकार राहुल देव बर्मन यानी आरडी बर्मन (RD Burman) की जयंती है। बता दें कि उनका जन्म 27 जून 1939 को कोलकाता में हुआ था।

आरडी बर्मन (RD Burman) को संगीत अपने पिता सचिन देव बर्मन से विरासत के रूप में मिली, जो अपने समय में बॉलीवुड के एक मशहूर संगीतकार थे। आरडी बर्मन को लोग प्यार से पंचम दा कहकर बुलाते थे। 

बता दें कि 1960 के बाद करीब तीन दशकों तक बर्मन ने संगीत की दुनिया में राज किया और यदि उन्हें हिन्दी सिनेमा के सबसे सफल म्यूजिक डायरेक्टर कहें, तो गलत नहीं होगा। उनके गाने आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं।

बता दें कि बर्मन ने तीन सौ से अधिक फिल्में में अपने संगीत दिए और आशा भोसले और किशोर कुमार जैसे गायकों के जीवन को एक नया आयाम दिया।

बता दें कि वह एक बेहद ही रोमांटिक इंसान थे और अपनी पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद, आशा भोसले उन्हें पसंद आने लगी थी। उन्होंने उम्र में छह साल बड़ी आशा को शादी के लिए प्रपोज भी किया, लेकिन उन्होंने शादी के लिए मना कर दी।

लेकिन, आरडी बर्मन (RD Burman) हार मानने वाले शख्स नहीं थे और अंत में आशा को शादी के लिए मना ही लिया। बता दें कि आशा की भी यह दूसरी शादी थी।

RD Burman

बर्मन की पहली पत्नी रीता पटेल थी, जिससे उन्होंने 1966 में शादी की थी। लेकिन, यह शादी सिर्फ पांच वर्षों में टूट गई। बता दें कि शादी में दोनों के संबंध इतने खराब हो गए थे कि बर्मन घर छोड़ कर होटल में रहने के लिए चले गए।

लेकिन, उन दिनों आशा बर्मन के लिए काफी गाने गा रही थीं। ऐसा लगता था कि बर्मन का संगीत और आशा की सुरीली आवाज, एक-दूसरे के लिए ही बनी है। इस तरह दोनों एक-दूसरे के करीब आते गए। लेकिन, उन्हें अपनी यह बात जुबान पर लाने में वर्षों लग गए और दोनों की शादी 1980 में हुई।

बताया जाता है कि बर्मन की माँ इस रिश्ते के खिलाफ थी, लेकिन इसी बीच उनके पिता की मौत हो गई। जिससे उनकी मां मीरा को गहरा सदमा लगा और उनकी यादाश्त चली गई। बर्मन ने उनके ठीक होने का लंबा इंतजार किया, लेकिन जब उन्हें एहसास हो गया कि अब मां ठीक नहीं होगी, तो उन्होंने आशा के साथ शादी रचा ली।

बर्मन में अपने जीवन में आखिरी बार सुपरहिट फिल्म 1942 :अ लव स्टोरी के लिए काम किया, जो 1994 में आई और इसी साल उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

बता दें कि उन्होंने अपने जीवन का पहला गाना महज नौ साल की उम्र में लिखा था। उनके इस गाने का नाम ‘ऐ मेरी टोपी पलट के आ’ था, जिसे उनके पिता ने 1956 में फंटूश फिल्म के लिए इस्तेमाल किया।

यह भी पढ़ें – पुलिस ने पैसे लेकर किया पायल रोहतगी को गिरफ्तार: संग्राम सिंह

पुलिस ने पैसे लेकर किया पायल रोहतगी को गिरफ्तार: संग्राम सिंह

0
Payal Rohtagi

शुक्रवार को मशहूर टीवी अभिनेत्री और बिग बॉस फेम पायल रोहतगी (Payal Rohtagi) को अहमदाबाद पुलिस ने सोसाइटी के चेयरमैन से गलत व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था।

बताया जा रहा है कि उन्होंने चेयरमैन के साथ काफी गाली-गलौच की और झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी। जिसके बाद चेयरमैन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी।

पायल रोहतगी (Payal Rohtagi ) की गिरफ्तारी के बाद, उनके पार्टनर और एथलीट संग्राम सिंह अहमदाबाद पहुंच गए और पुलिस की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें सोसाइटी वालों ने पायल को गिरफ्तार करने के लिए पैसे दिए थे। 

Payal Rohtagi

उन्होंने बताया कि पायल ने उक्त सोसाइटी में पांच साल पहले एक फ्लैट खरीदा था, लेकिन उनके वहां रहने से सोसाइटी के लोगों को न जाने क्या परेशानी थी।

वह आगे बताते हैं कि लोग पायल को अपने ही घर में इंटरव्यू देने के रोकते थे। अब सोसाइटी वालों ने उनसे पाँच लाख का फंड मांगा है और नहीं देने पर यह सब हुआ है

बता दें कि पायल ने कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पर चेयरमैन का एक वीडियो भी अपलोड किया था, जिसमें वह काफी बदतमीजी से बात कर रहे थे। लेकिन, कुछ ही वक्त के बाद उन्होंने उस वीडियो को डिलीट कर दिया।

संग्राम ने पुलिस पर पायल को शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर अहमदाबाद पुलिस की काफी आलोचना हो रही है।

यह भी पढ़ें – किंग खान ने इंडस्ट्री में किए 30 साल पूरे, सभी फैन्स को कहा – धन्यवाद

किंग खान ने इंडस्ट्री में किए 30 साल पूरे, सभी फैन्स को कहा – धन्यवाद

0
Shah Rukh Khan

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को आज फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल हो गए हैं। बता दें कि उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत 1992 में दीवाना फिल्म से की। इस फिल्म में उनके साथ ऋषि कपूर और दिव्या भारती जैसे सितारे भी थे और लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आई थी।

इंडस्ट्री में 30 साल पूरा करने के बाद, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने ट्वीट पर बहुत ही इमोशनल पोस्ट किया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि 30 साल से लोग उन्हें इतना प्यार दे रहे हैं। उन्हें एहसास हुआ कि उनकी आधी से अधिक जिंदगी अपने दर्शकों को एंटरटेन करते गुजर गई। कल वह समय निकाल कर व्यक्तिगत रूप से लोगों से मिलेंगे और प्यार बांटेगे। आपके प्यार के लिए धन्यवाद।

Shah Rukh Khan

आपको बता दें कि जब शाहरुख मुंबई फिल्मों में काम करने आए थे, तो उनके पास कोई गॉडफादर नहीं था, लेकिन अपनी काबिलियत और कड़ी मेहनत के दम पर उन्होंने सिनेमा जगत में वह मुकाम हासिल किया, जहाँ पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं है।

शाहरुख शुरू से ही एक पारिवारिक शख्स थे। इंडस्ट्री में अपनी जगह पक्की होते ही, उन्होंने गौरी खान से शादी कर ली। इसके बाद पर्दे पर रोमांस को एक इबारत की तरह उतारा।

वह जल्द ही पठान और सारे जहाँ से अच्छा जैसी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें – बिग बॉस के घर में आना चाहते हैं अरमान कोहली, सलमान खान से की अपील

बिग बॉस के घर में आना चाहते हैं अरमान कोहली, सलमान खान से की अपील

0
Armaan Kohli

टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस के 15वें सीजन (Big Boss 15) को लेकर खबरों का बाजार गर्म है। इस शो के संभावित प्रतिभागियों को लेकर खबरें तेज होने लगी है। इसी बीच बिग बॉस के 7वें सीजन के दौरान खूब सुर्खियां बटोरने वाले अभिनेता अरमान कोहली (Armaan Kohli) ने, शो के होस्ट सलमान खान से सोशल मीडिया के जरिए इस सीजन में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है।

बता दें कि अरमान के फैंस ने उनसे इस शो में शामिल होने की अपील की, जिसके बाद उन्होंने सलमान को टैग करते हुए अपने दिल की बात भी कह दी।

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “मेरे शेर और शेरनियों, यदि आप मुझे बिग बॉस में देखना चाहते हैं, तो मुझे और सलमान भाई को एक साथ टैग कर अपने दिल की बात बताइए। मैं हर पोस्ट को रीट्वीट कर उनसे अपील करुंगा।”

Armaan Kohli

इसके बाद, उनके कई फैंस ने ऐसा ही किया और अरमान ने रीट्वीट करते हुए सलमान से कहा कि वह अपने फैन्स की खुशी के लिए इस शो में बेहद कम समय के लिए हिस्सा लेना चाहते हैं। लेकिन, उन्हें अच्छा लगे तो।

बता दें कि अरमान कोहली (Armaan Kohli) ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत 1992 में विरोधी फिल्म के जरिए की थी। लेकिन, एक हीरो के तौर पर उन्हें काफी वर्षों तक कुछ खास सफलता नहीं मिली।

लेकिन, 2015 में सलमान के साथ आई उनकी फिल्म प्रेम रतन धन पायो में उनके चिराग सिंह के किरदार को खूब सराहा गया था।

यह भी पढ़ें – 47 साल की हुई करिश्मा कपूर, जानिए उनकी जिंदगी की कुछ खास बातें!

47 साल की हुई करिश्मा कपूर, जानिए उनकी जिंदगी की कुछ खास बातें!

0
Karisma Kapoor

अपनी एक्टिंग स्किल और खूबसूरती से हिन्दी सिनेमा में एक अलग पहचान बनाने वाली करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) का आज 47वां जन्मदिन है। बता दें कि उनका जन्म 25 जून 1974 को मुंबई में हुआ था। दिग्गज अभिनेता रणधीर कपूर और बबीता कपूर उनके माता-पिता है।

करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) भले ही कपूर खानदान से वास्ता रखती हैं, लेकिन उन्होंने सिनेमा जगत में अपना नाम अपनी मेहनत से बनाई है और इसके लिए उन्हें काफी कठिनाइयों से भी गुजरना पड़ा।

करिश्मा ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत 1992 में प्रेम कैदी के जरिए की। इस फिल्म में उनके साथ हरीश कुमार थे और लोगों को यह फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई।

बता दें कि जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा, तो अपने लुक से कारण वह काफी ट्रोल हुई और उनकी कई फिल्में पर्दे पर कुछ खास नहीं कर पाई। 

लेकिन, राजा हिन्दुस्तानी फिल्म ने उनके कैरियर को एक नया आयाम दिया और वह रातोंरात एक सुपरस्टार बन गईं। 1996 में आई इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान थे और दोनों के बीच की केमिस्ट्री ने लोगों को दीवाना बना दिया। 

Karisma Kapoor

करिश्मा पेशेवर जिंदगी के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही हैं। बता दें कि 2002 में, उनकी शादी अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन से होने वाली थी। दोनों की सगाई भी हो चुकी थी, लेकिन बाद में यह शादी टूट गई।

बताया जाता है कि अभिषेक की माँ यानी जया बच्चन नहीं चाहती थीं कि करिश्मा शादी के बाद फिल्मों में काम करें। वहीं, करिश्मा की माँ अभिषेक के फिल्मी कैरियर को लेकर चिंतित थीं। इस वजह से यह शादी टूट गई।

इस शादी के टूटने के बाद, करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली। लेकिन, 2016 में दोनों का तलाक हो गया। करिश्मा बताती हैं कि वह घरेलू हिंसा का शिकार थीं और इस रिश्ते को संभलना मुश्किल था। इस वजह से आपसी सहमति के बाद दोनों ने तलाक ले लिया।

बता दें कि पिछले साल करिश्मा ‘मेंटलहुड’ वेब सीरीज में नजर आई थी। लोगों को यह सीरीज काफी पसंद आई थी और उन्होंने करिश्मा के एक्टिंग को जमकर सराहा था।

यह भी पढ़ें – शिल्पा ने ठुकरा दिया था 10 करोड़ रुपए का ऑफर, जानिए क्यों?

शिल्पा ने ठुकरा दिया था 10 करोड़ रुपए का ऑफर, जानिए क्यों?

0
Shilpa Shetty

बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री श‍िल्‍पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने किसी दौर में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से करोड़ों दिलों पर राज किया है। 

आज वब 46 साल की हो गई हैं। लेकिन, उन्होंने अपनी फिटनेस काफी अच्छे तरीके से मेंटेन किया है, जिस वजह से लोगों पर उनका जादू आज भी बरकरार है।

हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा फैसला किया है, जिसकी तारीफ हर तरफ हो रही है।

बताया जा रहा है कि श‍िल्‍पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की फिटनेस को देखते हुए किसी स्लिमिंग पिल्स कंपनी ने उन्हें एक विज्ञापन के लिए 10 करोड़ रुपए का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया।

यह 2019 की बात है। शिल्पा ने इस ऑफर को इसलिए ठुकरा दिया था, क्योंकि उन्हें पिल्स के सहारे फिटनेस को पाने का तरीका पसंद नहीं है और वह कभी गलत चीजों का प्रचार नहीं करना चाहती हैं।

उनका मानना है कि इस तरह के पिल्स त्वरित नतीजे की बात करती हैं, लेकिन इससे हमारे दैनिक जीवन में फिटनेस को लेकर अनुशासन का महत्व कम होता है।

बता दें कि वह इन दिनों मशहूर टीवी डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर 4’ के जज के रूप में नजर आ रही हैं। हाल ही में उनका परिवार कोरोना वायरस की चपेट में आ गया था। इस वजह से वह शो के कुछ एपिसोड्स में नजर नहीं आई। लेकिन, अब उन्होंने वापसी कर ली है।

यह भी पढ़ें – 40 वर्षों के बाद बिग बी ने खोला नसीब फिल्म के क्लाइमेक्स सीन का राज, जानिए यहाँ!

40 वर्षों के बाद बिग बी ने खोला नसीब फिल्म के क्लाइमेक्स सीन का राज, जानिए यहाँ!

0
Amitabh Bachchan
Bollywood actor Amitabh Bachchan attends a promotional event for his television show "Kaun Banega Crorepati" in Mumbai, India, Wednesday, Aug. 23, 2017. Bachchan is host of the popular quiz show, India’s version of “Who Wants To Be A Millionaire.” (AP Photo/Rajanish Kakade)

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी जिंदगी की पुरानी बातों को याद कर सुर्खियां बटोरते रहते हैं।

एक बार फिर से ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। दरअसल, बुधवार को उन्होंने 1981 आई सुपरहिट फिल्म ‘नसीब’ को लेकर एक रोचक खुलासा किया है।

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के अंतिम दृश्यों को लेकर लिखा, “मैटाडोर एंड गन… नसीब फिल्म के क्लाइमेक्स सीन को एक घुमावदार रेस्टूरेंट मेंं शूट किया गया था। इसके लिए चांदीवली स्टूडियो में एक सेट बनाया गया। इस सीन का आइडिया महान मनमोहन देसाई का था, जो काफी सफल हुआ। यह 1980 की बात है, जब कोई वीएफएक्स और सीजी ने थे। वो भी क्या दिन थे।”

Amitabh Bachchan

बता दें कि बिग बी बहुत जल्द इमरान हाशमी के साथ  ‘चेहरे’ फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसके रिलीज को कोरोना महामारी के कारण टाल दिया गया था। हालांकि, अब फिल्म निर्माताओं ने ऐलान किया है कि परिस्थितियां सामान्य होने के बाद इसे सिनेमाघरों में ही रिलीज किया जाएगा। जिसके बाद सभी फैन्स काफी उत्साहित हो गए।

यह भी पढ़ें – कृष 4 को लेकर जल्द ही कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं ऋतिक, जानिए क्यों?

X