होम 2021 अक्टूबर

मासिक आर्काइव: अक्टूबर 2021

राजकुमार राव और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म Hum Do Hamare Do जारी, लोगों को आ रही है पसंद

0

हिन्दी सिनेमा के स्टार एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘हम दो हमारे दो’  (Hum Do Hamare Do) रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर जारी किया गया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रही है।

बता दें कि इससे पहले राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की जोड़ी सुपरहिट फिल्म बरेली की बर्फी में नजर आ चुकी है। ‘हम दो हमारे दो’  (Hum Do Hamare Do) फिल्म में इन दो कलाकारों के अलावा  परेश रावल, रत्ना पाठक शाह और अपारशक्ति खुराना भी अहम भूमिका में हैं। 

बता दें कि यह कॉमेडी फैमिली ड्रामा ‘राब्ता’,  ‘लुका छुप्पी’ , ‘अर्जुन पटियाला’ और ‘मिमी’ के बाद दिनेश विजान के साथ कृति की पाँचवी फिल्म है। इस फिल्म के अलावा कृति हाल ही में मिमी फिल्म में नजर आई थीं। इस फिल्म में उन्होंने एक सरोगेट मदर का किरदार निभाया था। लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आई थी।

कृति निकट भविष्य में आदिपुरुष, भेड़िया, बच्चन पांडे, हीरोपंती 2 जैसी कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। वहीं, राजकुमार राव हिट, स्वागत है, सेकंड इनिंग्स जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें – बॉबी की तस्वीर देख पिता धर्मेंद्र ने बांधी तारीफों की पुल

‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3’ हुआ बंद, एक्ट्रेस प्रेरणा पंवार ने कहा – दुखी मत हों

0

सोनी टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3’ (Kuch Rang Pyar Ke Aise Bhi 3) को निर्माताओं ने बंद करने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि इस शो को कुछ खास पसंद नहीं किया जा रहा था। इसलिए इसे बंद किया जा रहा है। 

इस शो में एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) और शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) की जोड़ी नजर आई थी। लेकिन रेटिंग अच्छी नहीं मिल रही थी। इस कारण शनिवार की शूट के बाद इसे बंद कर दिया गया। 

‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3’ (Kuch Rang Pyar Ke Aise Bhi 3) में किरदार निभाने वाली प्रेरणा पंवार ने अपने सोशल मीडिया पर शो को बंद करने के बाद, टीम के साथियों से दुखी नहीं होने की अपील की है। 

बता दें कि एरिका फर्नांडिस ने इस शो को 3 दिन पहले ही अलविदा कह दिया था। उन्होंने इसे लेकर कहा कि उन्होंने शो में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की। लेकिन यह सीजन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका।

यह भी पढ़ें – अंतिमः द फाइनल ट्रूथ फिल्म के ‘भाई का बर्थडे’ गाने का टीजर जारी, धमाकेदार डांस करते दिखेंगे आयुष शर्मा

अंतिमः द फाइनल ट्रूथ फिल्म के ‘भाई का बर्थडे’ गाने का टीजर जारी, धमाकेदार डांस करते दिखेंगे आयुष शर्मा

0

सुपरस्टार सलमान खान और आयुष शर्मा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अंतिमः द फाइनल ट्रूथ’ (Antim: The Final Truth) आगामी 26 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

इसी बीच फिल्म के दूसरे गाने ‘भाई का बर्थडे’ के टीजर को जारी कर दिया गया है। इससे पहले फिल्म निर्माताओं ने ‘विघ्नहर्ता’ गाने को जारी किया था, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। 

‘भाई का बर्थडे’ गाने में फिल्म में गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे आयुष शर्मा को जबरदस्त डांस करते देखा जा सकता है। गाने में वह गैंग के एक लीडर के जन्मदिन को देसी अंदाज में सेलिब्रेट करते नजर आएंगे। 

टीजर में सलमान खान की भी एक दमदार झलक देखने को मिलती है और उम्मीद है कि यह गाना लोगों को काफी पसंद आएगी। पूरा गाना सोमवार यानी 1 नवंबर को जारी किया जाएगा। गाने को हितेश मोदक ने कंपोज किया है,  बैकग्राउंड वोकल्स साजिद खान ने और कोरियोग्राफी मुदस्सर ने की है।

यह भी पढ़ें – बॉबी की तस्वीर देख पिता धर्मेंद्र ने बांधी तारीफों की पुल

बॉबी की तस्वीर देख पिता धर्मेंद्र ने बांधी तारीफों की पुल

0

स्टार फिल्म अभिनेता बॉबी देओल (Bobby Deol) इन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह फिलहाल एमएक्स प्लेयर पर आने वाली सीरीज आश्रम 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं।

इसी दौरान बॉबी देओल (Bobby Deol) ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें उनका गजब का ट्रांसफॉर्मेशन नजर आ रहा है। फैन्स के साथ-साथ दिग्गज एक्टर और उनके पिता धर्मेंद्र को भी उनकी यह फोटो काफी पसंद आई है। 

बॉबी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, “4 वर्ष बीत चुके हैं, और अभी भी उतनी ही मेहनत और दृढ़ संकल्प की जरूरत है… प्रज्वल शेट्टी के साथ पहले से कहीं ज्यादा मजबूत।” 

उनके इस फोटो पर कमेंट करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा, “लव यू माय बेबी फेस बॉडी बिल्डर। अपने सलाहकार को मेरा प्यार देना।” उन्होंने अपने दूसरे कमेंट में लिखा, “बहुत अच्छा। आप दोनों पर भगवान की कृपा बनी रहे।”

बता दें बॉबी आश्रम 3 के अलावा जल्द ही ‘लव हॉस्टल’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें – अगले गणतंत्र दिवस के दिन आएगी “बधाई दो’ !

अगले गणतंत्र दिवस के दिन आएगी “बधाई दो’ !

0

हर्षवर्धन कुलकर्णी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘बधाई दो’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। यह फिल्म करीब दो साल पहले आई फिल्म बाधाई हो की सीक्वल है। फिल्म बधाई हो जिस तरह अपनी स्टोरी, डायरेक्शन और कास्टिंग के लिए जानी जाती है, उसी तरह आने वाली फिल्म बधाई दो के कास्ट भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की जोड़ी ने भी फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही अपने जलवे बिखेर दिए हैं।

भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) पहली बार एक साथ किसी मूवी में नज़र आएंगे.. दोनों ही एक्टर्स ने चैलेंजिंग रोल्स करके बहुत ही कम वक्त में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है।

एक इंटरव्यू के दौरान राजकुमार राव ने बताया उन्हें भूमि के साथ काफी वक्त से काम करने का इंतेजार था पर अच्छी स्क्रिप्ट नहीं मिलने के चलते दोनों को साथ काम करने का मौका नहीं मिल पाया था…. वहीं बात इसकी स्टोरी की करें तो इसे लिखा है अक्षत घिलडायल और सुमन अधिकारी ने। यह एक कॉमेडी ड्रामा मूवी है, इसमें राजकुमार राव ने पुलिस और भूमि ने पीटी टीचर की भूमिका निभाई है। इस मूवी का लुत्फ सभी अगले गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने परिवार संग सिनेमाघरों में जा कर ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें – नहीं रहे युसूफ हुसैन, 73 साल की उम्र में ली आखिरी साँस

नहीं रहे युसूफ हुसैन, 73 साल की उम्र में ली आखिरी साँस

0

दिग्गज फिल्म अभिनेता यूसुफ हुसैन (Yusuf Hussain) का शुक्रवार को रात में 3 बजे निधन हो गया। वह 73 साल के थे। वह बीते कुछ समय से लीलावती अस्पताल में भर्ती थे। उनकी मौत की खबर सबसे पहले जाने माने फिल्म निर्माता और उनके दामाद हंसल मेहता ने अपने सोशल मीडिया से दी।

हंसल ने एक भावुक पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मैं आज सच में अनाथ हो गया हूँ। अब जिंदगी भी पहले जैसी नहीं रहेगी।’ 

उन्होंने यूसुफ हुसैन (Yusuf Hussain) को याद करते हुए लिखा कि वह शाहिद फिल्म के दो शेड्यूल पूरे कर चुके थे। लेकिन पैसे की कमी के कारण फिल्म मुश्किल में थी और फिल्मनिर्माता के तौर पर उनका करियर खत्म होने वाला था। तभ यूसुफ उनके पास आए और कहा कि उनके पास एफडी है। यदि वह पैसा उनके काम न आया, तो वह किसी काम का नहीं है।

हंसल ने बताया कि वह उनके ससुर नहीं, पिता समान थे। वह जिंदगी भर उनका ऋणी रहेंगे। आज वह अनाथ हो गए। 

युसूफ की मौत के बाद पूजा भट्ट, अभिषेक बच्चन, मनोज बाजपेयी जैसे कई कलाकारों ने अपनी संवेदना व्यक्त की है। 

बता दें कि युसूफ ने अपने करियर में कई टीवी शोज के अलावा  ‘अब के बरस’,  ‘रोड टू संगम’, ‘क्रेजी कुक्कड़ फैमिली’, ‘खोया खोया चांद’, ‘ब्लू ऑर्गन्स’, ‘धूम 2’, ‘ओ माई गॉड’, ‘कृष 3’, ‘विवाह’ जैसी कई फिल्मों में काम किया था।

यह भी पढ़ें – आर्यन की रिहाई की खुशी में मन्नत को दुल्हन की तरह सजाया गया

आर्यन की रिहाई की खुशी में मन्नत को दुल्हन की तरह सजाया गया

0

सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को शनिवार को रिहा कर दिया गया है। वह ड्रग्स केस में आर्थर रोड जेल में बंद थे। बता दें कि आर्यन को बीते 3 अक्टूबर को मुंबई से एक क्रूज में ड्रग्स की छापेमारी के दौरान 7 अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था। तब से वह एनसीबी की न्यायिक हिरासत में थे।

आर्यन खान (Aryan Khan) की रिहाई के बाद शाहरुख खान के परिवार के साथ ही पूरे फिल्म इंडस्ट्री में खुशी का माहौल है। एक्टर के काफी फैन्स उनके बंगले मन्नत का सामने आर्यन की एक झलक पाने के लिए जमा हो गए हैं। 

आर्यन की रिहाई की खुशी में मन्नत को लड़ियों और लाइट्स से सजाया गया है। भीड़ को देखते हुए वहाँ कई पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है, ताकि लोगों को नियंत्रित किया जा सके। साथ ही, भीड़ को रोकने के लिए बैरीकेड्स भी लगाए गए हैं। 

बता दें कि ड्रग्स केस में आर्यन को 26 दिनों तक जेल में रहना पड़ा। बीते दिनों मुंबई सेशन कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दी थी। जिसके बाद उनके वकील ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

यह भी पढ़ें – 56 साल के हुए अमित बहल, कोरोना महामारी में झेलनी पड़ी कई परेशानियां

56 साल के हुए अमित बहल, कोरोना महामारी में झेलनी पड़ी कई परेशानियां

0

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमित बहल (Amit Behl) शनिवार को अपना 56वाँ जन्मदिन मना रहे हैं। बता दें कि वह छोटे पर्दे पर करीब 25 वर्षों से काम कर रहे हैं और उन्होंने हिन्दी के अलावा अंग्रेजी, मराठी, पंजाब और उर्दू के सौ अधिक शो में काम किया है।

बता दें कि अमित बहल (Amit Behl) का जन्म 30 अक्टूबर 1968 को मुंबई में हुआ था और वह शुरू से ही एक्टर बनना चाहते थे। इसलिए कॉलेज के दौरान उन्होंने थिएटर जाना शुरू कर दिया। 

अमित को असली पहचान शांति शो से मिली। इस शो में मुख्य अभिनेत्री के तौर पर मंदिरा बेदी को देखा गया था। शो में अमित ने विजय का किरदार निभाया था, जो लोगों को काफी पसंद आया। 

इसके अलावा वह बुद्धा, सावित्री, चक्रवर्ती अशोक सम्राट और प्रधानमंत्री जैसे शो में नजर आ चुके हैं। लेकिन कोरोना महामारी के दौरान उन्हें कई आर्थिक तंगियों का सामना करना पड़ा और उन्हें घर चलाने के लिए लोन लेना पड़ा और अपनी कार बेचनी पड़ी।

यह भी पढ़ें – गोविंदा ने ‘बड़े मियां छोटे मियां’ फिल्म के गाने पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल

गोविंदा ने ‘बड़े मियां छोटे मियां’ फिल्म के गाने पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल

0

हिन्दी सिनेमा के हीरो नंबर वन कहे जाने वाले गोविंदा इन दिनों भले ही फिल्मों से दूर हों, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी जिंदगी से जुड़ी जानकारियों को फैन्स से शेयर करते रहते हैं।

अब गोविंदा ने एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें सुपरहिट फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के लोकप्रिय गाने ‘मेरे प्यार का रस जरा चखना’ पर जबरदस्त तरीके से डांस करते देखा जा सकता है।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 3 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। बता दें कि गोविंदा को आखिरी बार रंगीला राजा फिल्म में देखा गया था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1990 के दौर में की और अपनी डांसिंग और एक्टिंग स्किल से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई।

यह भी पढ़ें – पुनीत की खबर सुन इमोशनल हुए अजय देवगन, ट्विटर पर दी श्रद्धांजलि

पुनीत की खबर सुन इमोशनल हुए अजय देवगन, ट्विटर पर दी श्रद्धांजलि

0

मशहूर कन्नड फिल्म अभिनेता पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह सिर्फ 46 साल के थे। उनकी मौत की खबर सुनने के बाद कर्नाटक में शोक की लहर है और वहाँ की सरकार द्वारा राजकीय छुट्टी की घोषणा की गई।

पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) की मौत की खबर सुनने के बाद बॉलीवुड में भी शोक का माहौल है और हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।

उनकी मौत पर बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन ने लिखा है,  “आपकी विरासत हमेशा जीवित रहेगी। आपकी आत्मा को शांति मिले पुनीत। उनके परिवार और सभी प्रशंसकों के प्रति संवेदना।”

इसके अलावा लोकप्रिय फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने लिखा, “मृत्यु में कोई पक्षपात नहीं है। यह किसी को भी मर्जी से मार देगा।” 

बता दें कि पुनीत की मौत के बाद पीएम मोदी समेत कई बड़ी हस्तियों ने अपना दुख जताया है। एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत 1985 में एक बाल कलाकार के तौर पर की थी। वह आखिरी बार ‘सुवारत्थना’ फिल्म में नजर आए थे।

यह भी पढ़ें – लंबे समय बाद ‘रणछोड़’ के जरिए फिल्मों में वापसी कर रहे हैं अध्ययन सुमन

X