होम वायरल न्यूज़ माधवन और चेतन भगत के बीच ट्विटर पर वार, जानिए क्यों

माधवन और चेतन भगत के बीच ट्विटर पर वार, जानिए क्यों

401
0

स्टार एक्टर आर माधवन अपनी फिल्मों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। अब उनके और लेखक चेतन भगत के बीच ट्विटर पर हाल ही में काफी नोकझोंक देखने को मिली।

इस दौरान माधवन, चेतन पर निशाना साधते हुए नजर आए। बता दें कि नेटफ्लिक्स इंडिया ने हाल ही में लोगों से अपनी पसंदीदा किताब और फिल्मों में से किसी एक को चुनने के लिए कहा। 

इस पर चेतन ने ट्विट किया, “मेरी किताबें, और उन पर आधारित फिल्में।”

इस पर माधवन कहा, “हॉय चेतन मेरा पूर्वाग्रह फिल्में, किताबें हैं।”

इस पर चेतन ने कहा, “क्या आपने कभी किसी से यह सुना है कि फिल्म, किताब से बेहतर है?

इस पर माधवन ने तुरंत कहा, “हां! 3 इडियट्स”। बता दें कि यह फिल्म चेतन से सर्वश्रष्ठ किताब  ‘फाइव पॉइंट समवन’ पर आधारित थी। 

इस पर चेतन ने कहा, “ओके, मैं उस एक फिल्म से फरहान के तौर पर पहचाने जाने के बजाय चेतन के रूप में पहजाना जाना पसंद करता हूं।”

इस पर माधवन ने कहा कि वह सिर्फ फरहान के नाम से नहीं बल्कि तनु वेड्स मनु में मनु, अलैपायुथे में कार्तिक और रहना है तेरे दिल में से मैडी के रूप में भी जाना जाता हूं।

आखिर में यह खुलासा हुआ कि यह सिर्फ एक पब्लिसिटी ड्रिल था और पूरी कहानी स्क्रिप्टेड थी।

यह भी पढ़ें – निविन पॉली की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘थुरमुखम’ 20 जनवरी को होगी रिलीज, जानिए क्या है कहानी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें