होम बॉलीवुड राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा, सुशांत सिंह राजपूत स्टारर छिछोरे को मिला...

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा, सुशांत सिंह राजपूत स्टारर छिछोरे को मिला सर्वश्रेष्ठ हिन्दी सिनेमा का पुरस्कार

537
0
67th National Film Awards

सोमवार को 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (67th National Film Awards) की घोषणा की गई। इस दौरान 2019 में बनी फिल्मों को पुरस्कृत किया गया। बता दें कि इन पुरस्कारों की घोषणा पिछले साल ही होनी थी, लेकिन कोरोना वैश्विक महामारी के कारण इसे स्थगित करना पड़ा।

67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के लिए  मलयालम फिल्म मारक्कर को बेस्ट फीचर फिल्म के लिए चुना गया, तो सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड भोंसले के लिए मनोज वाजपेयी और तमिल फिल्म असुरन के लिए धनुष को मिला।

67th National Film Awards

वहीं, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड  कंगना रनौत को मणिकर्णिका और पंगा के लिए दिया गया। इसके अलावा, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड तमिल सुपर स्टार विजय सेतुपति को सुपर डीलक्स के लिए दिया गया और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड पल्लवी जोशी को ताशकंद फाइल्स के लिए दिया गया।

बता दें कि नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी छिछोरे को बेस्ट हिंदी फिल्म चुना गया। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में थे।

पुरस्कारों की सूची

सर्वश्रेष्ठ  हिंदी फिल्म  – छिछोरे

बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर – केसरी – तेरी मिट्टी – बी प्राक

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – पल्लवी जोशी

बेस्ट डायरेक्टर – बहत्तर हूरें के लिए संजय पूरण सिंह चौहान।

स्पेशल मेंशन – बिरयानी, जोनाकी पोरुआ, लता भगवान कारे, पिकासो।

बेस्ट स्क्रीन प्ले (डॉयलॉग राइटर) – विवेक रंजन अग्निहोत्री, ताशकंद फाइल 

बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म – कस्तूरी

बेस्ट नॉन फीचर फिल्म- वाइल्ड कर्नाटक

बेस्ट फिल्म क्रिटिक- सोहिनी चटोपाध्याय

बेस्ट बुक इन सिनेमा- प्रभाव

यह भी पढ़ें – अमिताभ और दीपिका के फैन्स के लिए खुशखबरी, ‘द इंटर्न’ में फिर से देखने को मिलेगी यह जोड़ी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें