होम मनोरंजन क्या मुझे आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा – आमिर खान

क्या मुझे आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा – आमिर खान

631
0

हिन्दी फिल्म सुपरस्टार आमिर खान किसी ने किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में ही रहते हैं। बता दें कि वह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। 1984 के सिख दंगों पर आधारित इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर और साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य भी नजर आने वाले हैं। 

सभी कलाकार इस फिल्म के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। अब इस कड़ी में #LaalSinghChaddhaKiKahaniyaan नाम से एक पॉडकास्ट की भी शुरुआत की गई है। 

इसी बीच आमिर खान का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्हें क्रिकेट खेलते देखा जा सकता है। दरअसल, आमिर ने फिल्म के  ‘कहानी’ गाने को जारी करने को लेकर अपने चाहने वालों के बीच एत सस्पेंस का माहौल बना दिया था। 

इस दौरान उन्हें पूर्व कोच रवि शास्त्री से यह पूछते सुना गया था कि क्या उन्हें आईपीएल की किसी टीम में खेलने का मौका मिलेगा? इस पर रवि शास्त्री ने कहा कि“वह नेट में कापी अच्छे दिखते हैं। हालांकि, उन्हें अपने फुटवर्क पर कुछ काम करने की जरूरत है, लेकिन उन्हें किसी भी टीम में मौका मिला जायेगा।”

बता दें कि लाल सिंह चड्ढा फिल्म आगामी 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें