होम बॉलीवुड फिल्मों से लंबा ब्रेक ले रहे हैं आमिर खान

फिल्मों से लंबा ब्रेक ले रहे हैं आमिर खान

291
0

हिन्दी सिनेमा के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ कहे जाने वाले आमिर खान हाल ही में करीना कपूर और नागा चैतन्य जैसे कलाकारों के साथ लाल सिंह चड्ढा फिल्म में नजर आए थे. लेकिन यह फिल्म पर्दे पर कोई कमाल न कर सकी और बुरी तरह से फ्लॉप रही.

इसी बीच खबर है कि अपने करियर में एक से बढ़ कर एक सुपरहिट फिल्में देने वाले आमिर खान अब फिल्मों से लंबा ब्रेक ले रहे हैं.

बता दें वह हाल ही में दिल्ली में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपने करियर के बारे में कुछ बात की. इसी दौरान उन्होंने कहा मैं एक्टिंग से ब्रेक ले रहे हैं और आने वाले डेढ़ सालों तक वो एक्टर के तौर पर काम नहीं करंगे. आमिर खान ने कहा,‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद मैं ‘चैंपियंस’ नाम की एक फिल्म करने वाला था. यह एक सुंदर कहानी है और यह बहुत ही दिल को छू लेने वाली और प्यारी फिल्म है, लेकिन मुझे लगता है कि मैं एक ब्रेक लेना चाहता हूं. मैं अपने परिवार के साथ रहना चाहता हूं, मैं अपनी मां और अपने बच्चों के साथ रहना चाहता हूं.

अपकमिंग फिल्म ‘चैंपियंस’ (Champions) के बारे में बात करते हुए आमिर खान ने (Aamir Khan) कहा मैं ‘चैंपियंस’ का निर्माण कर रहा हूं, क्योंकि मैं वास्तव में फिल्म में विश्वास करता हूं, मुझे लगता है कि यह एक बेहतरीन कहानी है. फिल्म का सह-निर्माण आमिर खान प्रोडक्शंस, सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस, इंडिया और 200 नॉटआउट प्रोडक्शंस द्वारा किया जाएगा.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें