होम बॉलीवुड आमिर खान भी इस Spy Universe में आ सकते हैं नजर

आमिर खान भी इस Spy Universe में आ सकते हैं नजर

285
0

हिन्दी सिनेमा के मेगा स्टार शाहरुख की बहुप्रतीक्षित फिल्म पठान इन दिनों खूब तहलका मचा रही है और इस फिल्म ने 12 दिनों में भी दुनिया भर में 800 करोड़ के आँकड़े को पार कर लिया है. 

बता दें इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्रॉहम जैसे कलाकार भी हैं. वहीं, बॉलीवुड में शाहरुख खान, बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान और बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को अपनी सुपरहिट फिल्में और शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. 

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा कर रखी हुई है. फिल्म ‘पठान’ ने अब तक कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए है. फिल्म ‘पठान’ की सफलता के बाद अब यशराज फिल्म्स के निर्माता अब पूरी तरह से अपने नए आइडिये, स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों पर ही फोकस कर रहे हैं. बीते डेढ़-दो साल में यशराज फिल्म्स की फिल्म ‘बंटी और बबली 2’, ‘जयेशभाई जोरदार’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और ‘शमशेरा’ जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई है. 

यशराज फिल्म्स की अगली फिल्म ‘टाइगर 3’ में सलमान खान और कैटरीना कैफलीड रोल में नजर आने के लिए तैयार हैं. शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की सफलता देखते हुए निर्माताओं को पूरा भरोसा है कि लोग इस फिल्म को भी बहेद पंसद करेंगे. फिल्म ‘पठान’ की रिलीज से पहले यशराज फिल्म्स ने अपने स्पाई युनिवर्स की घोषणा की और बताया कि फिल्म ‘पठान’, ‘वार’ और ‘टाइगर’ फिल्मों के सितारों को लेकर वह आगे भी फिल्में बनाएगा. तीनों फिल्मों मुख्य किरदार भारत के खुफिया एजेंट बताए गए हैं, जो आतंकवाद से लड़ते हैं.

शाहरुख, सलमान और ऋतिक रोशन इन फिल्मों में लीड में हैं. जबकि जॉन का विलेन किरदार फिल्म ‘पठान’ में लोगों बहुत पसंद आया है. ऐसे में अब खबर है कि यशराज के सर्वेसर्वा आदित्य चोपड़ा इंडस्ट्री के तीसरे खान आमिर को भी अपने इस स्पाई युनिवर्स का हिस्सा बनाने चाहते हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें