होम वायरल न्यूज़ चक्रवात मिचौंग में आमिर सुरक्षित

चक्रवात मिचौंग में आमिर सुरक्षित

748
0

चेन्नई में तबाही का मंजर देखने को मिला. चक्रवात मिचौंग के चलते मूसलाधार बारिश हो रही है. इसी के चलते पूरा शहर जलमग्न है और यातायात पूरी तरह से ठप पड़ा है. इस भीषण तूफान में कई लोग फंसे थे, इनमें बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और विष्णु विशाल का भी नाम सामने आया. फिलहाल इन्हें रेस्क्यू कर लिया गया है. इस बात की जानकारी एक्टर विष्णु विशाल ने एक्स पोस्ट के जरिए साझा की है. उन्होंने इस दौरान की तस्वीरें भी साझा की हैं. इन तस्वीरों में आमिर खान भी रेस्क्यू बोट में बैठे नजर आ रहे हैं. तस्वीरों के सामने आने के बाद ही पता चला कि आमिर खान भी विष्णु के साथ इस तूफान में फंसे थे.

आमिर खान करापक्कम में फंसे थे. 24 घंटे तक एक्टर वहां फंसे रहे. एक्टर विष्णु विशाल ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘हम जैसे फंसे हुए लोगों की मदद करने के लिए अग्निशमन एवं बचाव विभाग को धन्यवाद. करापक्कम में बचाव अभियान शुरू हो गया है. तीन नावें पहले से ही काम कर रही थीं. ऐसे कठिन समय में टीएन सरकार द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है. उन सभी प्रशासनिक लोगों को धन्यवाद जो लगातार काम कर रहे हैं.’ 

इससे पहले भी विष्णु विशाल ने एक पोस्ट साझा किया था. उन्होंने लिखा, ‘पानी मेरे घर में घुस रहा है और कारापक्कम में पानी का स्तर बुरी तरह बढ़ रहा है. मैंने मदद के लिए फोन किया है. न बिजली न वाईफाई…कोई फोन सिग्नल नहीं…कुछ नहीं. केवल छत पर एक विशेष बिंदु पर ही मुझे कुछ सिगनल मिल रहे हैं. आशा करते हैं कि मुझे और यहां मौजूद कई लोगों को कुछ मदद मिलेगी. मैं पूरे चेन्नई के लोगों के लिए महसूस कर सकता हूं.’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें