होम बॉलीवुड लोगों को काफी पसंद आ रही सुष्मिता सेन की आर्या सीजन 2

लोगों को काफी पसंद आ रही सुष्मिता सेन की आर्या सीजन 2

633
0

दिग्गज अभिनेत्री सुष्मिता सेन की बहुप्रतीक्षित सीरीज ‘आर्या सीजन 2’ जारी हो चुका है, जिसे लोगों का काफी प्यार मिल रहा है। 

बता दें कि आर्या की कहानी एक धनी परिवार की है जिसके अपने कई राज है और जिसका एक क्रिमिनल रिकॉर्ड भी है। परिवार के क्राइम की छाया, आर्या के परिवार पर पड़ती है। जिसकी वजह से आखिर में उसे देश छोड़कर जाना पड़ता है। लेकिन इस बार आर्या का एक नया रूप देखने को मिल रहा है।।

‘आर्या सीजन 2’ की कहानी इसी कड़ी से शुरू होती है। विटनेस प्रोटेक्शन के तहत सुष्मिता सेन अपने बच्चों के साथ एक देश से दूसरे देश भाग रही हैं। लेकिन कहीं भी सुरक्षित नहीं है। फिर पुलिस उसे अपने पिता के खिलाफ गवाही देने के लिए भारत लेकर आती है और प्रोटेक्शन देती है। लेकिन वह अपने पिता के खिलाफ गवाही नहीं देती है। इस तरह पुलिस सीन बदल जाता है। आर्या अपने भाई को खो देती है, और इस सबके लिए उसे ही दोषी माना जाता है। लेकिन आखिर में आर्या सारी कमान को अपने हाथ में लेने का फैसला कर लेती है। इस तरह पूरा सीन ही बदल जाता है। 

‘आर्या सीजन 2’ में सुष्मिता सेन ने सधी हुई एक्टिंग की है। एक बार फिर उनका आर्या का अंदाज दिल में उतर जाता है। इस किरदार को सुष्मिता ने पूरी शिद्दत से निभाया है। यही नहीं, उन्होंने आर्या की कमजोरियों और ताकत को खूब उकेरा है।

यह भी पढ़ें – सुनील ने जताई इच्छा, अहान करें इस फिल्म में काम

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें