होम टेलीविजन ड्रग्स केस में एनसीबी ने बिग बॉस फेम एजाज खान को किया...

ड्रग्स केस में एनसीबी ने बिग बॉस फेम एजाज खान को किया गिरफ्तार

412
0
Ajaz Khan

ड्रग्स के मामले बिग बॉस 7 के फेम  एजाज खान (Ajaz Khan) को मंगलवार को हिरासत में लेने के बाद, बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है। एजाज बीती रात राजस्थान से मुम्बई लौटे थे और एनसीबी ने उन्हें एयरपोर्ट से ही हिरासत में ले लिया था। अब उनकी पेशा एनडीपीएस कोर्ट के समक्ष होगी।

बता दें कि ड्रग पेडलर शादाब बटाटा की गिरफ्तारी के बाद, इस मामले में एक्टर एजाज खान का नाम सामने आया था। इससे पहले 2018 में भी नवी मुम्बई पुलिस ने उन्हें ड्रग्स रखने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उस दौरान उनके पास से करीब एक लाख रुपए की ड्रग्स बरामद हुई थी।

Ajaz Khan

दूसरी ओर,  शादाब के ऊपर सिनेमा जगत की कई हस्तियों के पास ड्रग्स बेचने का आरोप है और उनके पास से करीब 2 करोड़ रुपए के ड्रग्स की बरामदी हुई है।

बता दें कि बिग बॉस 7 में हिस्सा लेने के अलावा, एजाज खान (Ajaz Khan) रक्त चरित्र, अल्लाह के बंदे, या रब, मुम्बई सागा जैसी कई हिन्दी फिल्मों में काम करने के अलावा कई दक्षिण भारतीय फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में भी काम कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें – अतरंगी में जादूगर के रूप में दिखेंगे अक्षय कुमार

यह भी पढ़ें – 66वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की हुई घोषणा, यहाँ देखें लिस्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें