होम बॉलीवुड अगले साल आमने-सामने होगी रक्षाबंधन और आदिपुरुष फिल्म

अगले साल आमने-सामने होगी रक्षाबंधन और आदिपुरुष फिल्म

441
0

महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद सिनेमाघरों को फिर से खोलने का ऐलान किया है, जिसके बाद कई बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट सामने आ गया। इस कड़ी में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ‘रक्षाबंधन’ (Raksha Bandhan) और साउथ के मेगास्टार प्रभास (Prabhas) की ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) का नाम भी शामिल है।

बता दें कि ‘रक्षाबंधन’ (Raksha Bandhan) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के अलावा भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में होंगी, तो ‘आदिपुरुष’ में प्रभास के साथ सैफ अली खान और कृति सेनन।

दोनों फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर होने की उम्मीद है, क्योंकि फिल्म निर्माताओं ने ऐलान किया है कि उनकी फिल्में अगले साल स्वतंत्रता दिवस सप्ताह के दौरान 11 अगस्त को रिलीज होगी।

बता दें कि आदिपुरुष एक पीरियड ड्रामा है, जिसे ओम राउत निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म हिन्दी के अलावा तेलुगू, मिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी। वहीं,  रक्षाबंधन का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – मिलिंद सोमन ने 26 वर्षों के बाद किया रैंप वॉक, धोती में देख मलाइका अरोड़ा के उड़े होश

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें