होम मनोरंजन ‘आदिपुरुष’ के 10 हजार टिकट फ्री में बंटेगें

‘आदिपुरुष’ के 10 हजार टिकट फ्री में बंटेगें

1151
0

‘आदिपुरुष’ फिल्म का इंतजार खत्म होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं. बता दें कि इस फिल्म में दक्षिण भारतीय फिल्मों के मेगा स्टार प्रभास के साथ, बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री कृति सेनन नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में दोनों के अलावा सैफ अली खान और सनी सिंह भी होंगे. इस फिल्म को ओम राउत निर्देशित कर रहे हैं. 

इस बीच फैंस के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, ‘द कश्मीर फिल्म’ के प्रोड्यूसर अभिषेत अग्रवाल ने एक बड़ा ऐलान किया है. उनका कहना है कि ‘आदिपुरुष’ के 10 हजार टिकट मुफ्त में बांटे जाएंगे. 

बताया जा रहा है कि ये टिकट कुछ खास लोगों के लिए हैं. ये टिकट्स तेलंगाना में बांटे जाएंगे. इन्हें सरकारी स्कूल से बच्चों, वृद्धाश्रम और अनाथालय  में रहने वाले लोगों को दिया जाएगा. ‘द कश्मीर फिल्म’ के प्रोड्यूसर के इस कदम से ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स को बड़ा फायदा होगा. 

वैसे हाल में ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स ने भी एक ऐलान किया था. मेकर्स ने हॉल में हर एक शो में एक सीट भगवान हनुमान के लिए रिजर्व की है, यानी एक सीट खाली रखी जाएगी. इस फैसले के बाद से ही मेकर्स की तारीफ हो रही है. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म बंपर कमाई करेगी और सारे रिकॉर्ड एक बार फिर टूटेंगे.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें