होम वायरल न्यूज़ यूट्यूब पर एचडी में लीक हुई ‘आदिपुरुष’

यूट्यूब पर एचडी में लीक हुई ‘आदिपुरुष’

480
0

प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन जैसे सितारों से सजी फिल्म बीते महीने 16 तारीख को रिलीज हुई थी. लेकिन यह फिल्म कोई खास कमाल नहीं कर पाई और इस फिल्म को काफी विरोध का सामना करना पड़ा. 

बता दें कि निर्माता रामायण पर आधारित इस फिल्म को चलाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते रहे, वहीं दूसरी ओर फिल्म यूट्यूब पर लीक हो गई. इसका बहुत बुरा असर फिल्म की कमाई पर पड़ा है.

फिल्म ‘आदिपुरुष’ एक दो नहीं बल्कि कई यूट्यूब चैनल पर एचडी में लीक कर दी गई है. फिल्म को अब तक 2 मिलियन यानी 20 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की रिलीज के बाद कई वेबसाइट ने पाइरेटेड कॉपी पोस्ट कर दी थी, जिसके बाद वहां से फिल्म को यूट्यूब पर पोस्च कर दिया गया है. 

एक ओर थियेटर्स में लोगों ने फिल्म को बुरी तरह बायकॉट किया, वहीं दूसरी ओर यूट्यूब पर जमकर देख रहे हैं. फिल्म पहले ही घाटे में जा रही थी, अब पाइरेसी की वजह से मेकर्स का बुरा हाल होने वाला है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें