होम मनोरंजन आदिपुरुष के निर्माताओं ने दी राम भक्तों को बड़ी सौगात

आदिपुरुष के निर्माताओं ने दी राम भक्तों को बड़ी सौगात

1146
0

दक्षिण भारतीय फिल्मों के मेगा स्टार प्रभास की लोकप्रियता पूरी दुनिया में है. बता दें कि उनकी फिल्मों का सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है. लेकिन उनके फैन्स का यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. 

बता दें कि प्रभास जल्द ही आदिपुरुष फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान, कृति सेनन और सनी सिंह जैसे कलाकार भी होंगे. इस फिल्म को ओम राउत निर्देशित कर रहे हैं और यह फिल्म आगामी 16 जून को दुनिया भर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

बता दें कि यह फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज होगी, जो तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ है. निर्माताओं ने ‘आदिपुरुष’ की स्क्रीनिंग के दौरान हर थिएटर में एक सीट राम भक्त भगवान हनुमान जी के लिए रखने का फैसला किया है. 

‘आदिपुरुष’ टीम की ओर से आधिकारिक बयान में कहा गया है, “जहां भी रामायण का पाठ किया जाता है वहां भगवान हनुमान प्रकट होते हैं. यह हमारा विश्वास है. इस विश्वास का सम्मान करते हुए, फिल्म ‘आदिपुरुष’ की स्क्रीनिंग करने वाला हर थियेटर भगवान हनुमान के लिए एक सीट आरक्षित रखेंगे.” राम के सबसे बड़े भक्त को सम्मान देने की इस कोशिश ने लोगों का दिल जीत लिया है. हमने इस महान कार्य को बिना कुछ सोचे शुरू किया है. हम सभी को भगवान हनुमान की उपस्थिति में ‘आदिपुरुष’ देखना को मिलेगा. “

‘आदिपुरुष’ एक पौराणिक फिल्म है जो भारतीय महाकाव्य रामायण से जुड़ी है. ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म में प्रभास, कृति सनोन और सैफ अली खान मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म ‘आदिपुरुष’ के ट्रेलर ने भी रिलीज होते ही धूम मचा दी अब चारों ओर सिर्फ राम सिया राम गूंज रहा है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें