होम मनोरंजन आदिपुरुष का नया ट्रेलर जारी

आदिपुरुष का नया ट्रेलर जारी

872
0

प्रभास और कृति सैनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ का सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि इस फिल्म को लेकर बीते काफी समय से काफी बज बना हुआ है. यह फिल्म आगामी 16 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 

अब निर्माताओं द्वारा फिल्म के रिलीज होने से ठीक 10 दिन पहले इसका एक्शन ट्रेलर रिलीज किया गया है. जिसमें प्रभाव राघव के योद्धा वाले रूप को बखूबी दिखाते नजर आ रहे हैं. 

इस ट्रेलर की शुरुआत उस प्रसंग से हो रही है जब रावण माता सीता का अपहरण करने आता है. जिसके बाद राघव की ललकार सुनाई देती है. जिसमें वह कहते हैं, “रावण आ रहा हूं न्याय के दो पैरों से अन्याय के 10 सिर कुचलने. आ रहा हूं अपनी जानकी को ले जाने. आ रहा हूं अर्धम का विध्वंस करने.” जिसके बाद राघव अपनी सेना को विजय पाने के लिए उत्साहित करते हैं. यहां हर दृष्य आपको भीतर तक गदगद कर देगा.

इस ट्रेलर में राम कथा को दिखाने के लिए जिस तरह के ग्राफिक्स बनाए गए हैं वह दिल जीतने वाले हैं. अगर आप ट्रेलर को देखेंगे तो कुछ देर के लिए इसमें खो जाएंगे. ट्रेलर के अंत में राम का वह रूप देखने मिलता है जब वह युद्धभूमि में अपने ब्रह्मास्त्र का उपयोग करते हैं. 

‘आदिपुरुष’ महाकाव्य रामायण पर आधारित एक पौराणिक कथा पर बनी फिल्म है. फिल्म में प्रभास भगवान राम के रूप में, कृति सैनन सीता के रूप में, सनी सिंह लक्ष्मण के रूप में और सैफ अली खान एक रावण के रूप में हैं. फिल्म के निर्देशक ओम राउत हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें