होम बॉलीवुड जल्द ही OTT प्लेटफार्म पर दिखेगा यशराज फिल्म्स का जलवा!

जल्द ही OTT प्लेटफार्म पर दिखेगा यशराज फिल्म्स का जलवा!

383
0

कुछ दिन पहले YRF के चीफ आदित्य चोपड़ा ने करीब 500 करोड़ के बजट के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म स्थापित करने की घोषणा की थी. उसी कड़ी में काम करते हुए आदित्य ने अब अपनी पहली वेब सीरीज को हरी झंडी दिखा दी है जो कि 100 करोड़ में बनने वाली अब तक की सबसे महंगी बजट की फिल्म बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आदित्य ने अपना पहला प्रोजेक्ट 100 करोड़ में करने का फैसला किया है, जिसमें से 75 करोड़ रुपए इसके पहले सीजन के लिए रखे गए हैं तो वहीं दूसरे सीजन के लिए करीब 90 करोड़ का बजट रखा है. खबरों की माने तो आदित्य चोपड़ा पिछले साल से ही डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए स्टार कास्ट और उसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे. वेब सीरीज की स्क्रिप्ट को नए साल की शुरुआत में ही फाइनल कर लिया गया था. फिलहाल ना ही सीरीज के नाम को लेकर ना ही स्टार कास्ट को लेकर कोई पुख्ता जानकारी सामने आई है पर खबरों के अनुसार अगले महीने वेब सीरीज की शूटिंग शुरू होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें – बॉलीवुड राइटर रामकुमार सिंह ने कसा तंज कहा – राहुल कहते हैं मोदीजी कर देते हैं

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें