होम टेलीविजन आदित्य नारायण ने छोड़ी होस्टिंग

आदित्य नारायण ने छोड़ी होस्टिंग

370
0

सिंगर आदित्य नारायण हाल ही में पिता बने थे। इसी बीच उन्होंने एक बड़ा फैसला किया है। उन्होंने घोषणा की है कि वो अब सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ की होस्टिंग छोड़ रहे हैं। आदित्य नारायण ने अपने सोशल पर एक पोस्ट के साथ इसकी जानकारी दी। आदित्य ने ‘सारेगामापा’ की पूरी टीम को टैग किया और सभी को धन्यवाद दिया।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शो के स्टेज से कई तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने लिखा, ‘भारी मन के साथ मैं एक ऐसे शो की होस्टिंग से विदा लेता हूं जिसने मुझे एक वयस्क के रूप में पहचान दी, सारेगामापा। 18 साल के टीनेजर से लेकर एक युवा तक, एक खूबसूरत पत्नी और बेटी के साथ। 15 साल, 9 सीजन, 350 एपिसोड, समय वाकई उड़ता है।‘ 

आदित्य नारायण के इस पोस्ट ने सभी सेलिब्रिटीज को हैरान कर दिया है। कई लोग कमेंट्स करके उन्हें शो छोड़ने की वजह पूछ रहे हैं।

बता दें कि आदित्य नारायण ने 2007 में होस्ट के तौर पर जी टीवी के शो सारेगामापा के साथ अपना डेब्यू किया था। 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें