महान गायक उदित नारायण के लाडले आदित्य नारायण पिता बन गए हैं। आदित्य नारायम की पत्नी श्वेता अग्रवाल ने बेटी को जन्म दिया है। उदित नारायण के घर पर जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। खासकर आदित्य की बात करें तो उनकी एक दिली तमन्ना पूरी हो गई। बच्चे का जन्म मुंबई के एक नर्सिंग होम में हुआ। आदित्य और श्वेता पहली बार माता- पिता बनने पर बेहद खुश हैं।
बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल झा 24 फरवरी को बेटी को जन्म दिया। आदित्य ने एक इंटरव्यू में बेटी की ख्वाहिश वाली बात कही थी। हाल ही में मीडिया से बात करते हुए कहा कि, सब मुझसे कहते थे एक बेबी बॉय होने वाला है। मगर मुझे बच्ची की उम्मीद थी। वैसे मेरा मानना है कि बेटियां अपने पिता के सबसे करीब होती हैं। श्वेता और मैं माता- पिता बनने से बहुत खुश हैं।
साथ ही इस खुशखबरी को अपने पिता उदित नारायण के साथ साझा किया। आदित्य ने बताया कि इस खबर को सुनने के बाद पिताजी के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आदित्य के पिता ने पोती को एंजेल कहकर बुलाया है।