भूषण कुमार और मुराद खेतानी अपने दर्शकों के लिए बेहतरीन फिल्म बनाने के मिशन पर हैं। ‘कबीर सिंह’ की शानदार सफलता के बाद निर्माता जोड़ी ने कई बड़ी प्रोजेक्ट्स की घोषणा की है जिसमें कार्तिक आर्यन अभिनीत ‘भूल भुलैया 2’, संदीप वांगा निर्देशित और रणबीर कपूर अभिनीत ‘एनिमल’ हैं।
अब ये जोड़ी ने तमिल हिट मूवी ‘थाडम’ के हिंदी रीमेक बनाने के लिए तैयार है। उन्होंने आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) को इस एक्शन थ्रिलर में मुख्य किरदार की भूमिका निभाने के लिए चुना है।
फिल्म की कास्ट को लेकर कई सारी खबरें चल रही थीं। लीड कास्ट के लिए कभी आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) तो कभी (सिद्धार्थ मल्होत्रा) (Sidharth Malhotra) के नाम की चर्चा थी। अब फिल्म को लेकर आधिकारिक ऐलान हो गया है। इस फिल्म के हिंदी रीमेक के टाइटल का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है।

सच्ची घटनाओं पर आधारित इस थ्रिलर फिल्म में आदित्य रॉय कपूर पहली बार दो अलग-अलग अवतारों में डबल रोल में दिखाई देगा। डेब्यू डायरेक्टर वर्धन केटकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग इसी साल सितंबर में शुरू हो सकती है।
इस फिल्म को लेकर उत्साहित आदित्य रॉय कपूर कहते हैं, ”मैं इस तरह की दिलचस्प कहानी का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित और उत्साहित हूं। मूल फिल्म में काफी पसंद आई थी। एक अभिनेता के रूप में डबल रोल करने का मौका मिलना मतलब तैयारी दोगुना करनी होगी और चुनौती भी दोगुनी होगी। मैं निश्चित रूप से इसके लिए तैयार हूं! मैं इस रोमांचक थ्रिलर को जल्द ही पर्दे पर लाने के लिए भूषणजी, मुराद भाई और वर्धन के साथ सहयोग करने के लिए उत्सुक हूं।”
बता दें कि मूल फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी। तमिल भाषा की इस फिल्म में अरुण विजय, विद्या, तान्या होप जैसे स्टार्स हैं। फिल्म का डायरेक्शन एम. थिरुमेनी ने किया है। फिल्म एक शानदार थ्रिलर फिल्म है जो कि कई ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरी हुई है। फिल्म का हिंदी डब संस्करण यूट्यूब पर मौजूद है।
यह भी पढ़ें – अनुराग कश्यप की फिल्म ‘Ghost Stories’ के खिलाफ मामला दर्ज, जानिए क्यों?






