होम बॉलीवुड कम नहीं हो रही राज-शिल्पा की मुश्किलें, अब दिल्ली के बिजनेसमैन ने...

कम नहीं हो रही राज-शिल्पा की मुश्किलें, अब दिल्ली के बिजनेसमैन ने लगाया लाखों के धोखाधड़ी का आरोप

442
0
Shilpa Shetty

बीते 19 अगस्त को पोर्नोग्राफिक केस में गिरफ्तार होने के बाद शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं रही है। बता दें कि बीते दिनों शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनकी माँ पर वेलनेस सेंटर खोलने में ठगी को लेकर लखनऊ के एक शख्स ने केस दर्ज कराया था, जिसकी पुलिस जाँच कर रही है।

अब खबर है कि दिल्ली की एक कोर्ट ने एक बिजनेसमैन के साथ कथित धोखाधड़ी के आरोप में राज कुंद्रा (Raj Kundra) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के साथ कई अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने की माँग को लेकर दिल्ली पुलिस से कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। 

Shilpa Shetty

बताया जा रहा है कि पीड़ित ने सभी पर गलत उद्दश्यों के साथ लाखों रुपए का चूना लगाने की शिकायत दर्ज की। शिकायतकर्ता के वकील के अनुसार, मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट मानसी मलिक ने बुधवार को पुलिस से इस मामले में प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगी और सुनवाई को आगामी 9 नवंबर के लिए स्थगित कर दिया है।

शिकायतकर्ता का नाम विशाल गोयल है और उनके अनुसार सभी आरोपियों ने 2018 में उन्हें प्रभोलन देकर एक कंपनी में लाखों रुपए का निवेश करवाया, लेकिन बाद में उन्हें कोई रिटर्न नहीं मिला और शेयर की कीमत गिर गई। उनका दावा है कि उन्होंने 41,33,782 निवेश किए, जिसका इस्तेमाल सभी आरोपियों ने अपने निजी लाभ के लिए किया।

यह भी पढ़ें – सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक मौत से सदमें में है पूरी इंडस्ट्री, कई हस्तियों ने जताई संवेदना

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें