होम मनोरंजन आमिर के कहने पर झुंड के लिए राजी हुए अमिताभ बच्चन

आमिर के कहने पर झुंड के लिए राजी हुए अमिताभ बच्चन

375
0

हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में आमिर खान को मिस्टर परफेक्टनिस्ट के रूप में जाना जाता है। ऐसे में यदि वह किसी को कुछ सुझाव देते हैं, तो निश्चित रूप से उनकी बातों को गंभीरता से लिया जाता है। हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ जब कुछ समय पहले उन्होंने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को कुछ सुझाव दिए और वो उसे टाल ना सकें।

बताया जा रहा है आमिर खान ने 4 मार्च, 2022 को रिलीज हुई फिल्म ‘झुंड’ के लिए ना सिर्फ बिग बी की सिफारिश की बल्कि उन्हें इसके लिए राजी भी किया। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा! झुंड के फ्लोर पर जाने से बहुत पहले आमिर ने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी थी और फिर इससे इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने सीधा बॉलीवुड के शहंशाह को फिल्म करने की सलाह दे डाली और उन्हें इसके लिए राजी भी किया। दरअसल, आमिर खान को लगा था कि इस फिल्म के लिए बिग बी से बेहतर कोई और हो ही नहीं सकता। 

इसे लेकर अमिताभ बच्चन ने कहा, “मुझे याद है जब मैंने आमिर के साथ इस पर चर्चा की थी, उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे यह फिल्म करनी चाहिए और आप जानते हैं कि क्या होता है जब आमिर किसी चीज को एंडोर्स करते हैं।”

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें