होम मनोरंजन अल्लू अर्जुन की ‘अला वैकुंटापुरमुलु’ फिल्म होगी हिन्दी में डब

अल्लू अर्जुन की ‘अला वैकुंटापुरमुलु’ फिल्म होगी हिन्दी में डब

384
0

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका नंदाना नजर आ रही हैं। फिल्म 300 के क्लब में पहुंच चुकी है।

इसी बीच, अल्लू अर्जुन के फैन्स के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल, पुष्पा की सफलता को देखते हुए अला वैकुंटापुरमुलु के निर्माताओं ने फिल्म को हिन्दी में डब करने का निर्णय किया है। यह फिल्म 26 जनवरी को जारी होगी।

बता दें कि इस फिल्म को त्रिविक्रम श्रीनिवास ने निर्देशित किया था। फिल्म 2020 में रिलीज हुई थी और लोगों को काफी पसंद आई थी। यह फिल्म 160 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, पूजा हेगड़े, तब्बू और समुथिरकानी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

यह भी पढ़ें – नहीं रहे कथक सम्राट पंडित बिरजू महाराज

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें