होम Uncategorized अहान शेट्टी ने जताई ‘धड़कन’ और ‘बॉर्डर’ के रीमेक में काम करने...

अहान शेट्टी ने जताई ‘धड़कन’ और ‘बॉर्डर’ के रीमेक में काम करने की इच्छा

570
0

नवोदित फिल्म एक्टर अहान शेट्टी ने कुछ समय पहले तड़प फिल्म के जरिए अपने करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में तारा सुतारिया उनके साथ थीं। लोगों को उनकी यह फिल्म काफी पसंद आई।

इसी बीच उन्होंने अपने पिता की ‘धड़कन’ और ‘बॉर्डर’ जैसी फिल्मों के रीमेक में काम करने की इच्छा जताई। बता दें कि दोनों फिल्म में सुनील शेट्टी के किरदार को काफी सराहा गया था। 

अहान ने कहा कि उन्हें बॉर्डर बहुत पसंद है इसलिए उन्हें लगता है कि ‘बॉर्डर’ रीमेक बनने और इसका हिस्सा बनने के लिए एक शानदार फिल्म होगी। उन्हें लगता है कि ‘धड़कन’ का हिस्सा बनना भी दिलचस्प होगा।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि उन्होंने साजिद नाडियावाला के साथ चार फिल्में साइन की है, जिसके बारे में वह जल्द ही ऐलान करेंगे।

यह भी पढ़ें – आरआरआर की रिलीज डेट आई सामने!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें