होम बॉलीवुड एक बार फिर से फिल्म डायरेक्शन में हाथ आजमा रहे हैं अजय...

एक बार फिर से फिल्म डायरेक्शन में हाथ आजमा रहे हैं अजय देवगन

383
0

दिग्गज फिल्म एक्टर अजय देवगन एक बार फिर से फिल्म निर्देशन में हाथ आजमा रहे हैं। उनकी इस फिल्म का नाम ‘रनवे 34’ है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। 

इस फिल्म में अजय देवगन के साथ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, रकुल प्रीत सिंह और अंगिरा धर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

इसे लेकर अजय ने अपने सोशल मीडिया हाल ही में एक पोस्ट के जरिए ‘रनवे 34’ की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी। 

उन्होंने लिखा, ‘हमने ‘रनवे 34′ की शूटिंग पूरी कर ली है। अब आप सभी से थिएटर में मुलाकात होगी।’ फिल्म में अजय एक पायलट की भूमिका में नजर आएंगे।

इससे पहले अजय ‘यू मी और हम’ और ‘शिवाय’ जैसी फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं। फिल्म अगले साल 29 अप्रैल को रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें – अनन्या ने जालीदार ड्रेस में करवाया फोटो शूट, वायरल

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें